banana and curd in breakfast benefits body will be healthy pur– News18 Hindi

दही में भरपूर मात्रा में गुड बैक्टीरिया, कैल्शियम, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है, तो वहीं केले में विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. केला और दही को आप अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं दही और केले को एकसाथ खाने से आपको क्या फायदा होगा.
इसे भी पढ़ेंः जुंबा वर्कआउट करने से स्ट्रेस होता है कम, जानें इसके फायदे
केला और दही खाने के अद्भुत फायदे
कब्ज की समस्या से छुटकारा
अगर आप नियमित रूप से कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप ब्रेकफास्ट में केला और दही खा सकते हैं. ये सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए दही में केला और किशमिश डालकर खाने से राहत मिलती है.
वजन को रखता है कंट्रोल में
दही और केले दोनों में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है. दही मे केला डालकर खाने से शरीर का फैट तेजी से बर्न होता है. दही और केले को ब्रेकफास्ट में खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है जिससे अधिक खाने से बचा जा सकता है और वजन को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है.
हड्डियों को रखता है मजबूत
केले में मौजूद फाइबर दही के गुड बैक्टीरिया को सपोर्ट करता है. इससे कैल्शियम का एब्जॉर्प्शन बेहतर तरीके से होता है. ब्रेकफास्ट में दही और केले के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः जानें पैंक्रियाज को हेल्दी रखने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं
शरीर को देता है एनर्जी
अगर आप काफी अधिक थकान महसूस करते हैं तो आपके लिए केले और दही का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. केले और दही को ब्रेकफास्ट में खाने से शरीर में दिन भर एनर्जी बनी रहती है और थकान भी महसूस नहीं होती.(Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.