Health
केला, टमाटर, आड़ू, ककड़ी और पपीता. – हिंदी

02
TOI में छपी रिपोर्ट के अनुसार, केला एक ऐसा फल है जिसे फ्रिज में रखना पूरी तरह से गलत है. जब केले को ठंडे स्थान पर रखा जाता है, तो उसकी त्वचा काली पड़ने लगती है और उसका स्वाद भी बदल जाता है. इसके अलावा, केले में नमी होती है, जो फ्रिज के ठंडे वातावरण में अधिक खराब हो सकती है, जिससे बैक्टीरिया का विकास हो सकता है.