एडल्ट कंटेंट में काम करने को मजबूर हुए थे पंचायत के बनराकस, लोगों के पैरों पर गिर कर मांगा काम, कहा- लोग पागल हैं

नई दिल्ली. ‘पंचायत-3’ के स्टार कास्ट इन दिनों इस वेब सीरीज की सफलता का जश्न मना रहे हैं. इस बार सीरीज में दुर्गेश कुमार के किरदार भूषण उर्फ बनराकस को अच्छा स्क्रीन स्पेस दिया गया है. इसलिए वह दर्शकों के बीच काफी पसंद किये जा रहे हैं. उनका रोल हर किसी को बेहद दमदार और काफी जागरुक लगा. वह भले ही सीरीज में विलेन बने हो लेकिन उन्होंने इस सीरीज में अपने रोल से जान डाल दी है. इन्हीं सब के बीच दुर्गेश कुमार ने अपने करियर के सबसे खराब दिनों को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि एक सॉफ्ट पोर्न फिल्म में काम करने के लिए मजबूर किया गया था.
दुर्गेश कुमार ने डीएनए की बातचीत में अपने ऑडिशन के दौरान कास्टिंग डायरेक्टर उनकी टैलेंट को स्वीकार करते थे. लेकिन यह कहते थे कि ऑडिशन से कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें पैसे के लिए एडल्ट कंटेंट फिल्म में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. क्योंकि उनके पास कोई अन्य काम नहीं था. पैसों के लिए उन्हें सॉफ्ट पोर्न (एडल्ट कंटेंट) में एक्टिंग करनी पड़ी थी. आगे उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वे एक्टिंग के बिना नहीं रह सकते हैं. इसलिए उन्हें जो भी काम मिला. उसे उन्होंने दिल से किया और कोई रोक-टोक नहीं लगाई, क्योंकि उन्हें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा था.
दो बार झेला डिप्रेशन का दर्दयाद दिला दें कि हाल ही में दुर्गेश कुमार ने लल्लनटॉप से बात करते हुए बताया था कि फिल्में नहीं मिलने के कारण उन्हें 11 साल में दो बार डिप्रेशन से जूझना पड़ा था. उन्होंने कहा कि एक्टर बनने के लिए मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से तैयार होना बेहद जरूरी है.
बताया इंडस्ट्री पागलों से भरी हुई हैहालांकि इसके बाद भी दुर्गेश ने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी. वे लगातार प्रयास करते रहे. उन्होंने कहा- आज आप जितने भी सफल लोगों को देखते हैं, जिनमें मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं, जो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मेरे सीनियर थे या फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सभी आधे पागल लोग हैं, कोई भी इस बात का खुलासा नहीं करता.
पैरों में गिर कर मांगे कामउन्होंने याद करते हुए कहा, ‘जब मैं 28 मई, 2016 को पहली बार वर्सोवा आया था, तो मैंने मध्य प्रदेश ड्रामा स्कूल से कुछ दोस्त बनाए. हमने किसी भी कीमत पर इंडस्ट्री में आने का फैसला किया. हमें पृथ्वी के नीरज सिंह और गौरव सिंह मिले, हमने आराम नगर को अपना अड्डा बनाया. हमने हर कास्टिंग डायरेक्टर के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए, मैं किसी भूमिका के लिए उनके पैरों पर गिर पड़ा. यह सब, हाईवे, फ्रीकी अली और सुल्तान करने के बाद.
इन फिल्मों और वेब सीरीज के लिए हैं फेमसआपको बता दें कि दुर्गेश कुमार ने इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें सुल्तान, लापता लेडीज और भक्षक आदि शामिल हैं.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 16:22 IST