Bangladesh A vs India A super over thrills: रोमांच की सारी हदें पार…सुपर ओवर में हारा भारत, वैभव सूर्यवंशी को न उतारने का फैसला रहा टर्निंग प्वॉइंट

Last Updated:November 21, 2025, 19:35 IST
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. भारत ने आखिरी गेंद पर मैच को टाई करा दिया.आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. भारत ने आखिरी 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर मुकाबले को टाई कर दिया. बांग्लादेश ने सुपर ओवर में भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
वैभव सूर्यवंशी की टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मैच को टाई कराया लेकिन सुपर ओवर में उसे हार झेलनी पड़ी. वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजने का फैसला टीम को टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा. बांग्लादेश ने सांस रोक देने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को सुपर ओवर में हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया जहां उसका सामना पाकिस्तान या श्रीलंका से हो सकता है जबकि भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल हारने के साथ खत्म हो गया.
सुपर ओवर में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए अपने दोनों विकेट शुरुआती दो गेंदों पर गंवा दिए. भारत की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा उतरे थे. बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी के लिए पेसर रिपन मंडल आए. रिपन ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान जितेश शर्मा को क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. रिपन के यॉर्कर का जवाब जितेश के पास नहीं था.दूसरी गेंद पर रिपन ने आशुतोष शर्मा को एक्स्ट्रा कवर पर जावद अबरार के हाथों कैच करा दिया. इस तरह बांग्लादेश को एक रन का लक्ष्य मिला. भारत की ओर से सुयश शर्मा गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद वाइड डाल दी.जिसके बाद बांग्लादेश आसानी से जीत गया.



