Sports
Bangladesh beat Afghanistan by 89 runs in asia cup 2023 | BAN vs AFG: एशिया कप में बांग्लादेश का खाता खुला, बड़ी जीत हासिल करते हुए अफगानिस्तान को 89 रन से हराया

नई दिल्लीPublished: Sep 03, 2023 11:12:33 pm
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 334 रन बनाए । जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। उसके लिए इब्राहिम जादरान ने 75 और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 51 रन बनाए। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने देर तक टिकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup, 2023: एशिया कप 2023 का तीसरा मुक़ाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। पाकिस्तान के लाहोर के गद्दाफ़ी स्टेडिया में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। यह बांग्लादेश की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।