bangladesh captain Shakib Al Hasan slapped a fan who was asking for selfie Video gone viral | सेल्फी ले रहे फैन को शाकिब अल हसन ने जड़ा जोरदार थप्पड़, Video वायरल

नई दिल्लीPublished: Jan 08, 2024 08:49:19 pm
बांग्लादेश में चुनाव के दौरान शाकिब अल हसन चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए मतदान केंद्रों पर गए। इस दौरान एक फैन ने पीछे से शाकिब का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने गुस्से में उसे एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Shakib Al Hasan Slapping Video: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अक्सर खेल से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। शाकिब कभी अंपायर से भीड़ जाते हैं तो कभी गुस्से में स्टम्प उखाड़ कर फेंक देते हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वे श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ कराने के चलते विवादों में आए थे। अब शाकिब का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपने एक फैन को जोरदार थप्पड़ मरते हुए दिखाई दे रहे हैं।