Rajasthan
The principal installed CCTV cameras in the school toilet, videos of children taking drugs were recorded | स्कूल के टॉयलेट में ज्यादा समय बिताने लगे लड़के, ग्रुप बनाकर जाने लगे… गुरुजी ने चुपचाप लगवा दिए सीसी कैमरे.. फिर रिकॉर्डिंग ने बवाल मचा दिया

जयपुरPublished: Sep 22, 2023 08:53:45 am
Rajasthan News : हंगामा मचने के बाद जब प्रधानाचार्य ने कैमरा लगवाने के कारणों का खुलासा किया तो एक बार तो सब शांत हो गए।
pic
Rajasthan News : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से खबर है। खबर है एक सरकारी स्कूल की…। जहां पर प्रधानाचार्य ने लड़कों के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। कुछ समय तक तो लड़कों को पता ही नहीं चला कि उनका किया गंदा काम रिकॉर्ड हो रहा है। बाद में जब इसकी जानकारी उनको मिली तो हंगामा मचा गया। बच्चों के पेरेंट्स स्कूल आ पहुंचे। बाल कल्याण समिति तक मामला जा पहुंचा। हंगामा मचने के बाद जब प्रधानाचार्य ने कैमरा लगवाने के कारणों का खुलासा किया तो एक बार तो सब शांत हो गए। फिलहाल मामला जिला शिक्षा अधिकारी की नजर तक जा पहुंचा है ।