Sports

Bangladesh hosts BPL amid unrest with foreign players: देश में राजनीतिक कहल के बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है. देखें क्या है पूरा शेड्यूल.

Last Updated:December 25, 2025, 09:55 IST

Bangladesh Premier League: बांग्लादेश में राजनीतिक विवाद के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हैरान करने वाला है. देश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. इस लीग में खेलने के लिए कई विदेशी क्रिकेटर ढाका पहुंच रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के अबरार अहमद ने अचानक टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.बांग्लादेश में बवाल के बीच क्रिकेट, जान जोखिम में डाल पहुंच रहे हैं खिलाड़ीबांग्लादेश प्रीमियर लीग

नई दिल्ली: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच देश में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं. दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. इस लीग में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान समते कई अन्य देशों के खिलाड़ी ढाका पहुंच रहे हैं. बता दें कि इस समय बांग्लादेश राजनीति कलह की आग में जल रहा है.

उग्र भीड़ बेकाबू होकर दंगा फसाद कर रही है. सुरक्षा के नाम पर पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे माहौल में अगर बांग्लादेश में क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जा रहा है तो फिर खिलाड़ी जान जोखिम में डालकर यहां खेलेंगे. हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए इस लीग से खुद को दूर करने की तैयारी में हैं.

क्या है टूर्नामेंट का शेड्यूल

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. टू्र्मामेंट में फाइनल समेत कुल 34 मैच खेले गए हैं. इन मुकाबलों के लिए तीन वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें सिलहट, चटगांव और ढाका है. लीग का फाइनल मैच 23 जनवरी 2026 को ढाका में खेला जाएगा. बीपीएल 2025-26 के लिए कुल छह टीमें सिलहेट टाइटन्स, रांगपुर रायडर्स, ढाका कैपिटल्स, नॉखली एक्सप्रेस, चटगांव रॉयल्स और राजशाही वारियर्स के बीच भिड़ंत होगी.

क्या विदेशी खिलाड़ी लेंगे लीग में हिस्सा

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कई सीजन के दुनिया के कुछ टॉप क्रिकेटर हिस्सा लेते आ रहे हैं. इस सीजन में भी कुछ नामचीन खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट किया गया है, जिसमें मोइन अली, एलेक्स हेल्स, एंजोलो मैथ्यूज जैसे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में पाकिस्तानी प्लेयर भी इस लीग में खेल रहे हैं, जिसमें इमाद वसीम, मोहम्मद हसनैन और फहीम अशरफ जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ऐसे में देखना रोचक होगा कि राजनीतिक संकट के बीच बीपीएल का सफल आयोजन हो पाता है या फिर नहीं.

About the AuthorJitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 25, 2025, 09:55 IST

homecricket

बांग्लादेश में बवाल के बीच क्रिकेट, जान जोखिम में डाल पहुंच रहे हैं खिलाड़ी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj