Bangladesh send 2nd letter to ICC: अपनी जिद्द पर अड़ा बांग्लादेश…आईसीसी को लिखा दूसरा लेटर, आलापा पुराना राग

Last Updated:January 08, 2026, 21:53 IST
Bangladesh send 2nd letter to ICC: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दूसरा लेटर लिखा है. बीसीबी ने फिर वही पुराना राग आलापा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि भारत में उसे सुरक्षा को लेकर चिंता है इसलिए आईसीसी टी20 विश्व कप के उसके सभी मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं.
दूसरी बार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को भेजा लेटर.
नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दूसरा पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को लेकर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. बीसीबी अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई. वर्ल्ड कप सात फरवरी से शुरू हो रहा है और बांग्लादेश को कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मैच खेलना है. तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल से बाहर रखने के फैसले के बाद बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप खेलने भारत आने से मना कर दिया.
क्रिकेट बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल से सलाह के बाद बीसीबी ने फिर से आईसीसी को पत्र लिखा है. आईसीसी जानना चाहती थी कि सुरक्षा को लेकर उसकी क्या चिंताएं हैं और बीसीबी ने उसे बताया है. उन्होंने पत्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से पूछा है कि सुरक्षा को लेकर उसकी क्या आशंकाएं हैं.
दूसरी बार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को भेजा लेटर.
माना जा रहा है कि बीसीबी खुद इस मामले में बंटा हुआ है. बोर्ड का एक गुट नजरूल के सख्त रवैये के साथ है तो दूसरा गुट आईसीसी और बीसीसीआई से बातचीत का विकल्प खुला रखना चाहता है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के बाद मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर रखने का फैसला किया गया.
आईसीसी ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है कि बांग्लादेश के मैच कहीं और कराए जाएंगे. बीसीबी ने हालांकि दावा किया है कि आईसीसी ने सुरक्षा को लेकर उसकी चिंताओं का आकलन करने में उसके साथ काम करने की इच्छा जताई है.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 21:53 IST
homecricket
अपनी जिद्द पर अड़ा बांग्लादेश…आईसीसी को लिखा दूसरा लेटर, आलापा पुराना राग



