World
Bangladesh trains collision leaves 15 dead and 100 injured | बांग्लादेश में दो ट्रेनों में हुई भीषण टक्कर, अब तक 15 की मौत और 100 घायल

नई दिल्लीPublished: Oct 23, 2023 06:36:53 pm
Accident Between Two Trains In Bangladesh: बांग्लादेश में आज एक बड़े एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर से जान-माल का नुकसान हुआ।
Trains collision in Bangladesh
दुनियाभर में अक्सर ही व्हीकल्स के एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। पर ये एक्सीडेंट्स सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, रेलवे ट्रैक पर भी होते हैं। ऐसा ही एक हादसा आज बांग्लादेश (Bangladesh) में देखने को मिला। बांग्लादेश के भैरब (Bhairab) शहर में आज, सोमवार, 23 अक्टूबर को दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर हो गई। एक ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी तो दूसरी एक मालगाड़ी थी। दोनों विपरीत दिशा में चल रही थी और टक्कर के बाद दोनों ही ट्रैक्स से उतर गई।