बदमाशों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े की फायरिंग, पुलिस को दी चुनौती-rajasthan news-city shocked due to firing- crook took responsibility for incident by Facebook live– News18 Hindi

जानकारी के अनुसार वारदात अलसुबह करीब 6 बजे हुई. शहर के सुखाड़िया नगर फर्स्ट में कार में सवार होकर तीन बदमाश आये. उन्होंने आते ही अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गये. उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गये. फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने ने शुरू किये.
2 करोड़ 8 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद
इस बीच फायरिंग करने वाले हरियाणा के धोलू चौधरी उर्फ धोलू जाट ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर इसकी जिम्मेदारी ली. धोलू जाट ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर ना केवल फायरिंग की जिम्मेदारी ली बल्कि इसका कारण भी बताया. धोलू जाट ने फायरिंग की वजह सुखाड़िया नगर निवासी व्यापारी अरुण जैन से 2 करोड़ 8 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद को बताया है.
जानलेवा हमला करने की दी धमकी
इसके साथ ही उसने जल्द ही 2 करोड 8 लाख रुपये नहीं दिए जाने पर व्यापारी अरुण जैन और उसके परिवार व रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला करने की भी धमकी दी है. धोलू जाट ने श्रीगंगानगर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य राजनीतिक व अन्य लोगों को मामले से दूर रहने की नसीहत दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बदमाश के बुलंद हौंसले से पुलिस भी सकते हैं
पुलिस भी वारदात और बदमाश की धमकी के कारण पुलिस भी सकते में है. बदमाश धोलू जाट द्वारा जिस व्यापारी को धमकी दी गई है पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. वहीं वह हरियाणा पुलिस से संपर्क कर बदमाश के बारे में जानकारी भी जुटा रही है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.