Bangladeshi intruders marrying tribal girls big conspiracy VHP expresses concern आदिवासी लड़कियों से शादी कर जमीन हड़प रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये, विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया

Last Updated:May 14, 2025, 20:20 IST
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ा मुद्दा बन गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार को इसकी को चिंता नहीं है. बांग्लादेशी मुस्लिमों पर आदिवासी युवतियों को धोखे में लेकर शादी करने के मामले सामने बढ़ते जा रहे हैं और …और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर.
हाइलाइट्स
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर विश्व हिंदू परिषद ने जताई गहरी चिंता.आदिवासी युवतियों से शादी करके जमीन हड़पने की घटनाएं बढ़ रही हैं.विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेशी घुसपैठ को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया.
रांची. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने अपनी चिंता जाहिर की है. खास तौर से आदिवासी युवतियों के साथ शादी कर बांग्लादेशी घुसपैठिये उनकी जमीन हड़प रहे हैं. वहीं, बांग्लादेशी घुसपैठिए अब चुनाव में भी वोटिंग कर रहे हैं जो कहीं न कहीं संवैधानिक हितों का भी हनन है. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बवाल लंबे समय से बवाल मचा हुआ है, लेकिन अबतक इसका समाधान नहीं हो पा रहा. खास तौर से इसे लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रही है जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने भी चिंता जाहिर की है. क्योंकि ये विषय राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, आदिवासी समाज की ये परम्परा रही है कि आदिवासी युवतियों से विवाह करने के बाद उनकी संपत्ति पर उसके पति का भी अधिकार हो जाता है.इसी का फायदा बंग्लादेशी घुसपैठिए उठा रहे हैं, जो चिंताजनक है. बीते दिनों गुजरात में भी बांग्लादेशियों के मुद्दे को भी उठाया गया और कहा गया कि सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर सरकार बांग्लादेश भेजें. सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश है कि बगैर वीजा के भारत में आनेवाले विदेशी नागरिकों को भारत में रहने का अधिकार नहीं. तमाम जानकारियों को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बांगड़ा ने साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ संवैधानिक सुरक्षा को भी खतरा है.
ऑपरेशन सिंदूर की भी विश्व हिंदू परिषद ने की प्रशंसा
वही बजरंग बांगड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सेना के शौर्य पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम और सरकार की इच्छाशक्ति के जरिये ही आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया और आतंक के आकाओं के होश उड़ाए. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि इस तरह की पहल अगर पूर्व में होती तो आतंक का सम्राज्य इतना फलता फूलता नहीं. खैर देर से ही, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने अपनी बातों को आतंक के विषय पर स्पष्ट कर दिया है. सीजफायर भी इस शर्त पर होना स्वागत योग्य है कि अगर भविष्य में कोई आतंकवाद की घटना होती है तो उसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा.
Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Ranchi,Jharkhand
homejharkhand
आदिवासी लड़कियों से शादी कर जमीन हड़प रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये, VHP को टेंशन