Bangladeshi or from Myanmar? Now there is no mercy for those who hide their identity!” Police is now keeping an eye on every document, every call-bank detail is being investigated

Last Updated:May 04, 2025, 10:15 IST
जोधपुर में पहलगाम अटैक के बाद सुरक्षा कड़ी की गई है. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है. 600 से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है.X
सघन चेकिंग अभियान
हाइलाइट्स
जोधपुर में सुरक्षा कड़ी, सघन चेकिंग अभियान जारी.600 से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन किया गया.बांग्लादेश और म्यांमार निवासियों पर सख्त कार्रवाई.
जोधपुर. पहलगाम में अटैक के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए जोधपुर में भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. यहां पर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ऐसे वर्कर्स की जांच कर रही है जो बाहर से आकर अवैध रूप से रह रहे हैं. साथ ही उनकी डिटेल्स को खंगाला जा रहा है ऐसे में उन पर अब गाज गिर सकती है. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय-राज्य सरकार के निर्देश पर बांग्लादेश और म्यांमार के निवासियों के खिलाफ राज्य भर में अभियान चल रहा है.
इसी क्रम में जोधपुर में भी कई बस्तियों और कॉलोनियों में अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सभी से पूछताछ और दस्तावेजों की पहचान की जा रही है, इसमें कोई भी अवैध रूप से ठहरा हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में 600 से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन किया गया.
डीसीपी राजश्री राज वर्मा एक्टिवडीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जिला पूर्व के बासनी, बोरानाडा, प्रताप नगर, देवनगर, प्रताप नगर सदर, कुड़ी भगतासनी व विवेक विहार थानों में जितने भी प्रवासी मजदूर और कामगार लोग हैं. ऐसे करीब 500 लोगों के दस्तावेज लिए गए हैं. इसके अलावा सभी के मोबाइल फोन की चेकिंग की जा रही है, उनके पीडीआर आईपीडीआर देख रहे हैं कि कहीं कोई बांग्लादेश या विदेशों से उनके लिंक है या नहीं है. पुलिस एक-एक नंबर की जांच कर रही है. यहां तक कि पुलिस इनके सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं, चाहे उनके पास दस्तावेज है तब भी. करीब 70 फीसदी काम को हो गया.
दस्तावेज कैसे और किस तरीके से बनाए…? इसकी भी होगी जांचडीसीपी (पश्चिम) वर्मा ने बताया कि पुलिस काफी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसके अलावा किसी भी तरह के पहचान पत्र के पीछे की भी पड़ताल करेंगे कि यह पहचान पत्र कैसे बना? सही तरह से बना या गलत तरीके से बनाया गया. इसके अलावा इनके कोई भी बांग्लादेश या म्यांमार से लिंक है, उनकी तकनीकी पड़ताल की जा रही है. मोबाइल नंबर से कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया हैंडल की जांच की जा रही है. ऐसे में अगर कोई फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहा है तो यह भी पता चल जाएगा.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
बांग्लादेश से हो या म्यांमार से? जोधपुर में पहचान छिपाने वालों की खैर नहीं!