नजमुल की फिफ्टी से राहत, पर बांग्लादेश की जान अब भी सांसत में, कभी भी पलट सकता है मैच

Last Updated:April 22, 2025, 20:29 IST
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन 4 विकेट पर 194 रन लिए हैं. इसके बावजूद उस पर मंडरा रहा संकट टला नहीं है.
नजमुल हुसैन शंटो ने 60 रन की पारी खेली. (AP)
नई दिल्ली. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (60) के नाबाद फिफ्टी की बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन 4 विकेट पर 194 रन लिए हैं. लेकिन उस पर मंडरा रहा संकट अभी टला नहीं है. मेजबान बांग्लादेश पहली पारी में 82 रन से पिछड़ गई थी. इसे घटा दें तो बांग्लादेश के पास जिम्बाब्वे पर 112 रन की ही बढ़त है.
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट सिलहट में खेला जा रहा है. मैच का तीसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा. खराब रोशनी के कारण समय से पहले खेल रोके जाने तक नजमल हुसैन शंटो 103 गेंद में सात चौके की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद थे. जाकिर अली 21 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
बांग्लादेश ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 57 रन बनाए थे. मैच के तीसरे दिन मैदान गीला होने के कारण पहले सीजन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दूसरे सीजन में खेल शुरू हुआ तो मेजबान टीम अपने कप्तान शंटो और मोमिनुल हक (47) की बदौलत वापसी करने में सफल रही. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की.
जिम्बाब्वे ने मोमिनुल और मुशफिकुर रहीम को जल्दी-जल्दी आउट किया लेकिन शंटो और जाकिर ने पांचवें विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को और झटके नहीं लगने दिए. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बांग्लादेश ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 273 रन बनाकर 82 रन की बढ़त हासिल की थी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 20:29 IST
homecricket
नजमुल की फिफ्टी से राहत, पर बांग्लादेश की जान अब भी सांसत में, पलट सकता है मैच