₹10.95 करोड़ का बैंक लोन और फिर आलीशान ज़िंदगी! ED ने पकड़ा कपड़ा कारोबारी का ‘डबल गेम’, लॉकर से निकला सोने-हीरे का भंडार!

Last Updated:October 12, 2025, 02:39 IST
ED Busts Bank Loan Scam: अहमदाबाद में ED ने ₹10.95 करोड़ बैंक लोन फ्रॉड का पर्दाफाश किया. कपड़ा कारोबारी ने बिज़नेस लोन से ऐशोआराम किया, छापे में ₹3 करोड़ के सोने-हीरे और ₹23 लाख की FDs जब्त.
ख़बरें फटाफट
अहमदाबाद में प्रवर्तन निदेशालय ने ₹10.95 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड मामले में कार्रवाई की. (फोटो AI)
नई दिल्ली: कपड़े का बिजनेस बताकर बैंक से लोन लेना और फिर उसी पैसे से आलीशान जिंदगी जीना… गुजरात में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अहमदाबाद में “डबल गेम” खेलने वाले एक कपड़ा कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कारोबारी ने बैंक से लिए गए ₹10.95 करोड़ के कर्ज को बिज़नेस में लगाने के बजाय निजी ऐशोआराम पर उड़ाया.
ED ने 08 और 09 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद जोनल ऑफिस से जुड़े 6 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों की संपत्तियां जब्त कीं. इस कार्रवाई के दौरान एजेंसी को लॉकरों से सोने और हीरे के कीमती गहने मिले, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹3 करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा ₹23 लाख की फिक्स्ड डिपॉज़िट राशि भी फ्रीज़ की गई है.
बैंक लोन का खेल: बिज़नेस नहीं, लग्ज़री में उड़ाए करोड़ED की जांच के मुताबिक अहमदाबाद के कारोबारी रंजीत कुमार जे. लूनिया ने अपनी तीन फर्मों… श्री ओम फैब, श्री बाबा टेक्सटाइल और श्री लक्ष्मी फैब के नाम पर बैंक से करोड़ों का लोन लिया था. ये कंपनियां ग्रे क्लॉथ (Grey Cloth) के व्यापार से जुड़ी बताई गईं. लेकिन जांच में पता चला कि कारोबारी ने इस रकम का इस्तेमाल व्यापार में नहीं, बल्कि निजी मकान, गहने और बुलियन खरीदने में किया.
CBI के बाद ED की एंट्री: खुली फर्जीवाड़े की पोलयह केस तब सामने आया जब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने तीनों फर्मों के खिलाफ CBI में शिकायत दर्ज कराई. बैंक का आरोप था कि फर्मों ने जाली दस्तावेजों के ज़रिए नकद ऋण सुविधाएं हासिल कीं. CBI की जांच के बाद मामला ED के पास पहुंचा, जिसने PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत कार्रवाई शुरू की.
लॉकर से निकले सोने-हीरे के खजाने, करोड़ों की संपत्ति जब्तED की तलाशी में खुलासा हुआ कि कारोबारी ने लोन की रकम से न केवल लक्ज़री आइटम खरीदे बल्कि सोना, चांदी और हीरे में भी निवेश किया. जांच एजेंसी ने छापे के दौरान ₹3 करोड़ के आभूषण, ₹23 लाख की FDs और कई संपत्ति दस्तावेज जब्त किए. साथ ही, करोड़ों रुपए मूल्य की अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं.
Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 12, 2025, 02:37 IST
homenation
कपड़ा कारोबारी का डबल गेम! ₹10.95 करोड़ लोन, ED को मिला सोने-हीरे का खजाना