Bank strike status will be known on January 27 | 27 जनवरी को पता चलेगा बैंक हड़ताल का स्टेटस
जयपुरPublished: Jan 26, 2023 10:11:13 am
बैंक यूनियनों की ओर से घोषित दो दिवसीय हड़ताल के स्टेटस का पता 27 जनवरी को तब चलेगा जब यूनियन और प्रबंधन के बीच एक और दौर की सुलह बैठक होगी।
27 जनवरी को पता चलेगा बैंक हड़ताल का स्टेटस
बैंक यूनियनों की ओर से घोषित दो दिवसीय हड़ताल के स्टेटस का पता 27 जनवरी को तब चलेगा जब यूनियन और प्रबंधन के बीच एक और दौर की सुलह बैठक होगी। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से 30 व 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया गया है। उप मुख्य श्रम आयुक्त की सुलह बैठक में हमारी मांगों के समाधान का कोई ठोस आश्वासन नहीं निकला। दूसरी ओर, भारतीय बैंक संघ ने कहा कि वह 15 दिनों के भीतर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है। उनके अनुसार, सुलह बैठक का अगला दौर 27 जनवरी को होगा और इस तरह हड़ताल का आह्वान जारी है। यदि हड़ताल होती है तो यह 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से पहले होगी। यूएफबीयू कई बैंक यूनियनों का एक समूह है, जिन्होंने पहले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।