Entertainment
रियल लाइफ में भी मजेदार है बनराकस-बिनोद की जोड़ी, झन्नाटेदार वीडियो वायरल
December 14, 2024, 16:20 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. वेब सीरीज पंचायत के बनराकस और बिनोद की जोड़ी को लोगों ने काफी प्यार दिया. क्या आप जानते हैं रियल लाइफ में भी दोनों काफी मौज मस्ती करते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बड़े मियां छोटे मियां के एक गाने पर कार में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.