Banswara Corruption Case : थानेदार रात को घर पर फरमा रहा था आराम, बाहर वकील उसके नाम पर छाप रहा था नोट, अचानक दोनों की हालत हो गई खराब

Last Updated:April 25, 2025, 07:43 IST
Banswara News : एसीबी ने बांसवाड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के राजतालाब थानाधिकारी के दलाल वकील को ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दलाल ने जब थानेदार का नाम उगला तो उसे भी दब…और पढ़ें
राजतालाब थानाधिकारी दिलिप सिंह (सफेद टी-शर्ट) और उनके दलाल वकील शरीफ खान से एसीबी पूछताछ कर रही है.
हाइलाइट्स
बांसवाड़ा में थानेदार और वकील रिश्वत लेते गिरफ्तार.एसीबी ने ढाई लाख रुपये लेते हुए वकील को पकड़ा.थानेदार दिलीप सिंह को घर से गिरफ्तार किया गया.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बांसवाड़ा यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने संपत्ति जब्त नहीं करने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में बांसवाड़ा शहर के राजतालाब थानाधिकारी दिलिप सिंह और उनके दलाल वकील शरीफ खान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थानेदार का दलाल बाहर उसके नाम पर नोट छापने में लगा था. जबकि थानेदार घर पर आराम कर रहा था. उसे देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी बांसवाड़ा यूनिट को इस संबंध में एक महिला की शिकायत मिली थी. महिला ने बताया कि उसके और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ राजतालाब पुलिस थाना ने संपत्ति कुर्की की कार्रवाई कर उनके वाहन जब्त किए थे. बाकी बचे वाहनों और संपत्ति को जब्त नहीं करने तथा भविष्य में परेशान नहीं करने के बदले राजतालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह ने दलाल वकील शरीफ खान के माध्यम से साढ़े 6 लाख रुपये की मांग की थी.
आरोपी वकील ने एक लाख रुपये पहले ही ले लिएशिकायत मिलने पर 22 और 23 अप्रैल को रिश्वत की मांग का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान दलाल वकील शरीफ खान ने डील साढ़े 3 लाख रुपये में फाइनल कर दी. उसने एक लाख रुपये सत्यापन के दौरान राजतालाब पुलिस थाने में ले लिए. उसके बाद एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में गुरुवार को ट्रेप कार्रवाई की गई.
ढाई लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कियाइस दौरान एसीबी की टीम ने थानाधिकारी दिलीप सिंह के लिए दलाल वकील शरीफ खान को थाने के बाहर रिश्वत के बकाया ढाई लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. दलाल से हुई पूछताछ में उसने थानाधिकारी दिलीप सिंह का नाम उगल दिया. इस पर एसीबी की टीम रात को उसके घर पर पहुंची. एसीबी वहां थानाधिकारी दिलिप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में पकड़े गए वकील और थानेदार दोनों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 07:43 IST
homerajasthan
थानेदार रात को घर पर फरमा रहा था आराम, बाहर वकील उसके नाम पर छाप रहा था नोट