Banswara Woman Dies After Wrong Injection at Private Clinic.

Last Updated:October 24, 2025, 09:09 IST
Banswara News: बांसवाड़ा के दाहोद नाका क्षेत्र में निजी क्लीनिक पर एक महिला को सर्दी-जुकाम का इलाज कराने के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने से मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला के शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस जांच जारी है.
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दाहोद नाका क्षेत्र से लापरवाही का एक चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक निजी क्लीनिक पर सामान्य सर्दी-जुकाम का इलाज कराने आई महिला की मौत गलत इंजेक्शन लगाए जाने के बाद हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर गैर-जिम्मेदाराना लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.
राजतालाब थाना क्षेत्र में स्थित इस निजी क्लीनिक पर सुभाष नगर निवासी शांतिबाई, पत्नी जगदीश डबगर, सामान्य सर्दी-जुकाम का उपचार कराने के लिए गई थीं. वहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें देखते ही तुरंत एक इंजेक्शन लगाया. परिजनों के अनुसार, इंजेक्शन लगते ही महिला को अचानक तेज चक्कर आया और वह मौके पर ही गिर पड़ी (बेहोश हो गई). महिला की यह अचानक बिगड़ी हालत देखकर परिजन तुरंत घबरा गए और डॉक्टर से मदद मांगी, लेकिन स्थिति गंभीर होने लगी.
डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत प्राथमिक उपचार देने के बजाय एमजी अस्पताल (महात्मा गांधी अस्पताल) में ले जाने की सलाह दी. परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर जब तक सरकारी अस्पताल पहुँचे, वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर द्वारा की गई कथित लापरवाही से हुई इस मौत की खबर सुनते ही शांतिबाई के परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया और उन्होंने क्लीनिक पर हंगामा करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार.महिला के शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना से व्यथित परिजनों ने तत्काल राजतालाब थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कराया.
राजतालाब थाना पुलिस का कहना है कि महिला के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत किस कारण से हुई — क्या यह इंजेक्शन की प्रतिक्रिया (Reaction) थी, इंजेक्शन की खुराक (Dose) गलत थी, या किसी अन्य प्राकृतिक वजह से उसकी जान गई. पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
निजी क्लीनिकों पर उठे सवाल.इस घटना ने एक बार फिर छोटे और स्थानीय निजी क्लीनिकों की कार्यप्रणाली और उनकी वैधता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पर्याप्त सुविधा, विशेषज्ञता और आवश्यक लाइसेंस के कुछ निजी डॉक्टर इलाज के नाम पर लोगों की जान से खेल रहे हैं. फिलहाल, पुलिस की विस्तृत जांच पूरी होने तक संबंधित डॉक्टर को क्लीनिक संचालन से रोकने की संभावना जताई जा रही है. परिजनों की मांग है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की लापरवाही का शिकार न हो.
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 09:09 IST
homerajasthan
क्लीनिक में मौत का इंजेक्शन! सर्दी का इलाज करवाने आई थी महिला… और चली गई जान..



