अजमेर में गणेश चतुर्थी की धूम, अखाड़ो के साथ किया गया बप्पा का स्वागत
देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. अजमेर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी शनिवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. शहर में विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश का स्वागत काली माता के अखाड़े के साथ किया गया. बप्पा की स्थापना फूलों की बारिश और ढोल-ताशों के साथ की गई.
गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू कैलेंडर के भाद्रपद महीने में आता है, जो भगवान शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है. यह उत्सव गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, जो अपने भक्तों की हर कष्ट से रक्षा करते हैं और जीवन की बाधाओं को दूर करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जिन पर गणेश जी की कृपा हो, उनका जीवन मंगलमय हो जाता है.
अखाड़ो के साथ स्वागत
शहर में सार्वजनिक पंडालों और घरों में गणेशोत्सव के दौरान काली माता के अखाड़ो के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया गया. ढोल-ताशों की धुन पर गणपति की स्थापना की गई, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
कलश यात्रा का आयोजन
गणेशोत्सव के अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया. इस धार्मिक यात्रा ने गणेशोत्सव के माहौल को और भी पावन बना दिया.
ये भी पढ़ें: मुर्गी-बकरी पालने का बिजनेस इसके सामने फेल! बोरी भरकर होती है कमाई, प्रोटीन का पावरहाउस है ये चिड़िया
Tags: Ganesh Chatu, Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration, Local18
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 15:19 IST