Baran: फ़सल बीमा क्लेम के नाम पर किसानों के साथ धोखा! खाते में आये 2, 5 और 10 रुपया
हर्षिल सक्सेना
बारां. प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर राजस्थान के किसानों के साथ इंश्योरेंस कंपनी ने छलावा किया है. खरीफ 2021 के क्लेम वितरण में इंश्योरेंस कंपनी ने किसानों के खाते में नाम मात्र की राशि ट्रांसफर की है. वहीं, 2021 में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुई फसल खराबी का ़क्लेम तक नहीं मिला. केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचतान के बाद किसानों के खाते में आई क्लेम राशि को देखकर अन्नदाता हैरान हैं. कई किसानों के खाते में क्लेम की राशि दो रुपया, तीन रुपया, पांच रुपया और 10 रुपया आया है.
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बारां जिले के लगभग 55 हजार किसानों को 140 करोड़ रुपये का क्लेम जारी होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन वो क्लेम का संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने से पीछे हट रहे हैं.
आपके शहर से (बारां)
बारां जिले के किशनगंज तहसील के बालाखेड़ा गांव के किसान सत्यनारायण सिंह ने बताया कि वो 11 बीघा भूमि में खेती करते हैं. वहां हर वर्ष बैंक के द्वारा मेरा प्रीमियम काटा जाता है. वर्ष 2019 में प्रीमियम काटा गया. फिर 2021 में भी मेरा प्रीमियम काटा गया. इसके बाद तहसील और प्रशासन के द्वारा बनाई गई फसल खराब की सूची में मेरा नाम में जोड़ा गया. लेकिन कंपनी की ओर से मुझे फसल खराब का क्लेम नहीं मिला. वर्ष 2019, 2020, 2021 में मुझसे प्रीमियम काटा गया. यह प्रीमियम 2,700 रुपया था, लेकिन तीनों ही बार मुझे बीमा क्लेम नहीं मिला. जबकि फसल खराब में मुझे 70 प्रतिशत नुकसान हुआ था.
वहीं, माथनी निवासी किसान नवल किशोर ने बताया कि मैंने 45 बीघा में सोयाबीन की खेती की थी. खेत में फसल तैयार होकर खड़ी थी, लेकिन अतिवृष्टि के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई. मुझे छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. जबकि, मेरा प्रीमियम साढ़े नो हजार रुपया काटा गया. लेकिन सहायता राशि के रूप में मेरे खाते में मात्र 4,500 रुपये आए हैं जो काटे गए प्रीमियम का आधा भी नहीं है.
कम क्लेम राशि आने पर कृषि विभाग के अधिकारी दे रहे सफाई
कृषि उपनिदेशक अतीश कुमार ने बताया कि पहली बार जिले के किसानों को 140 करोड़ रुपए का क्लेम जारी हुआ है. किसानों को फसल खराबी के नुकसान के आधार पर क्लेम जारी किया हुआ है. कई किसानों के खाते में राशि डाली जा चुकी है. जबकि कई के खाते में क्लेम राशि आना बाकी है. हालांकि, कुछ किसान ऐसे भी है जिनके खाते में क्लेम की राशि दो रुपया, तीन रुपया, पांच रुपया और 10 रुपया आया है. इस पर विभाग के अधिकारी पर्दा डालने का काम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agriculture, Baran news, Crop Damage, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 17:53 IST