Baran News: 25 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालेगा व्यापार महासंघ, दिन के 12 बजे तक बंद रहेगा कारोबार
रिपोर्ट : हर्षिल सक्सेना
बारां. गणतंत्र दिवस के मौके पर बारां व्यापार महासंघ के तत्ववधान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा बुधवार सुबह 10:00 शहर के सर्राफा बाजार से रवाना होकर प्रताप चौक पहुंचेगी. यहां राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा का समापन होगा.
बारां व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष हमारा देश आजादी का अमृत पर्व मना रहा है. गणतंत्र दिवस के पर्व को देखते हुए व्यापार महासंघ ने तिरंगे के प्रति आस्था, देश में आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रभक्ति का ज्वार जागृत करने के लिए विशाल तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय किया है. 25 जनवरी को यह तिरंगा यात्रा शहर के सर्राफा बाजार से निकलेगी. शहर के सभी व्यापारियों सहित आमजन, स्कूली छात्र-छात्राएं और शहर की प्रमुख महिलाएं भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहेंगे. यात्रा में प्रमुख रूप से जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी तिरंगा यात्रा में शामिल रहेंगे.
आपके शहर से (बारां)
राष्ट्रीय जागृति के इस कार्यक्रम के लिए सभी राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों सहित आमजन को भी आमंत्रित किया गया है. यात्रा को देखते हुए इसमें व्यापारी वर्ग की अधिक सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए दोपहर 12:00 बजे तक शहर का कारोबार बंद रखने का निर्णय किया है.
तिरंगा यात्रा के लिए हितेश सोनी, टोनू मूंदड़ा, भुवनेश सोनी, चंदन सिंह महाराजा, हितेश गुप्ता, गणेश गर्ग तैयारी में जुटे हुए हैं. गाजे-बाजे के साथ राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुन पर इस रैली में बड़ी संख्या में शहरवासियों और व्यापारियों सहित निजी विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Baran news, Rajasthan news, Republic Day Celebration
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 16:16 IST