Baran News : सरकारी अधिकारी को घेरकर दिनदहाड़े चाकू से गोद डाला, मच गई अफरातफरी, जानें क्या है मामला?

Last Updated:May 10, 2025, 17:27 IST
Baran News : बारां में आज दिनदहाड़े एक सरकारी अधिकारी को बदमाशों ने सरेराह घेरकर उसे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे कोटा रेफर किया गया है. जानें क्या हुआ था?
घायल एकाउंटेट से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी.
हाइलाइट्स
सरकारी अधिकारी पर दिनदहाड़े चाकू से हमलाअधिकारी की जेब से 35 हजार रुपए लूटे गएघायल अधिकारी को कोटा रेफर किया गया
बारां. बारां शहर के कोटा रोड पर जल संसाधन विभाग के एकाउंटेंट पर कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. बदमाशों ने अकाउंटेंट पर चाकू से कई वार किए जिससे वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया. उसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से करीब 35 हजार रुपए लूट लिए. दिनदहाड़े हुइ इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. घायल एकाउंटेट को कोटा रेफर किया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. बाद में उन्होंने घायल एकाउंटेंट से अस्पताल में मिलकर घटना की जानकारी ली. डीएसपी शेखावत ने बताया कि जल संसाधन विभाग बारां में तैनात एकाउंटेंट विकास हरसाना शनिवार को कोटा रोड पर बेकरी से खरीदारी करने जा रहे थे. नलका तिराहे के पास रविकांत मीणा, शिवभरत, हंसराज मीणा और दो अन्य बदमाशों ने उनकी कार को रोका.
जेब से करीब 35 हजार रुपए लूट लिएबदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और फिर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में अकाउंटेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश उसकी जेब से करीब 35 हजार रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने घायल एकाउंटेंट को जिला अस्पताल पहुंचाया.
घायल एकाउंटेंट के बयान दर्ज किएडीएसपी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल में घायल एकाउंटेंट के बयान दर्ज कर लिए हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उन पर हमला क्या लूट के लिए किया गया था या फिर कोई पुरानी रंजिश थी. इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. बहरहाल यह पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Baran,Baran,Rajasthan
homerajasthan
सरकारी अधिकारी को घेरकर दिनदहाड़े चाकू से गोद डाला, मच गई अफरातफरी