BARMER: देश विदेश से आएंगे 35000 स्काउट गाइड, इस जंबूरी में धूम मचाएगा बाड़मेर का गैर व घूमर
रिपोर्ट- मनमोहन सेजू
बाड़मेर. पाली के रोहट में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में बाड़मेर के स्काउट गाइड अपनी मायड़ भाषा, यहां के लोकरंग, लोक गायन और कला संस्कृति से देश और विदेश के 35 हजार लोगों को रोमांचित करेंगे. अपने इस खास प्रदर्शन को लेकर सरहदी बाड़मेर में सैकड़ों विद्यार्थी इन दिनों तैयारियों में जुटे हुए हैं. पश्चिमी राजस्थान का गैर नृत्य सदियों से चला आ रहा है. बरसो पुराना गैर नृत्य की धमक और क्रेज आज भी वैसा ही नजर आ रहा है.
गैर नृत्य बाड़मेर या राजस्थान तक सीमित नहीं रहा है इसकी गूंज एशियाड गेम्स तक भी है. साल 1982 में दिल्ली में आयोजित हुए एशियाड गेम्स में जिले से गैर नृत्य करने वाले सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. हाल में जनवरी माह में आयोजित होने वाली जम्बूरी में भी बाड़मेर का गैर व घूमर नृत्य 1500 विदेशी स्काउट्स गाइड्स के साथ देशभर के स्काउट्स गाइड्स के सामने धूम मचाएगा.
आपके शहर से (बाड़मेर)
शिविर का निरीक्षण कैप्टन डॉ आदर्श किशोर जाणी, स्काउट सीओ योगेंद्र सिंह राठौड़ ने किया. इस शिविर में जिले के चयनित राजकीय उ.मा.वि.बिन्जासर, कापराऊ, बाधा, सनावड़ा, सिवाना, समदड़ी, सणतरा के 55 स्काउट और रा.उ.मा.वि. बांदरा, सोमारडी, रा.बा.उ.मा.वि धारासर व बालिका समदड़ी की 32 गाइड सहित 95 स्काउट गाइड व प्रभारी भाग ले रहे हैं. रूघनाथ राम वागेला का कहना है कि स्काउट्स-गाइड्स में काफी उत्साह है और घूमर व गैर नृत्य की तैयारियां जोरों पर चल रही है.
शिविर में कैसी चल रही है तैयारी?
जम्बूरी में बाड़मेर के स्काउट गाइड कैम्प क्राफ्ट की अलग पहचान है और इसी पहचान को कायम रखने के लिए सरहदी बाड़मेर के स्काउट गाइड घूमर व गैर नृत्य की प्रस्तुति देंगे. इन स्काउट्स गाइड को प्रशिक्षण देने वाले लीडर ट्रेनर डूंगराराम जाखड़ का कहना है कि देशभर से 35,000 स्काउट्स गाइड्स इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है.
शिविर में राष्ट्रीय जम्बूरी में आयोजित प्रतियोगिताओं मार्च पास्ट, कलर पार्टी, कैम्प फायर, स्किलो रामा, फ़ूड प्लाजा, प्रदर्शनी, कैम्प क्राफ्ट, व्यायाम प्रदर्शन, झांकी, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज, नाइट हाइक की भी तैयारी कर रहे हैं. सहायक यूनिट लीडर मनोहर लाल शर्मा बताते हैं पूर्व में भी राजस्थान में आयोजित हुई जम्बूरी में यहां के गैर व घूमर ने अपनी अलग ही छंटा बिखेरी थी. शिविर में लीडर ट्रेनर डूंगरा राम जाखड़, सहायक यूनिट लीडर मनोहर लाल शर्मा, रिडमल राम जानी, गीता माली प्रशिक्षित कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Traditional Folk Dance of India
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 15:20 IST