BARMER: 105 राजस्व गांव ओडीएफ प्लस मॉडल के रूप में होंगे विकसित, इन गांवों में मिलेगी मूलभूत सुविधाएं
रिपोर्ट:मनमोहन सेजू
बाड़मेर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर शहर, गांव, इलाके को स्वच्छ रखने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसकी शुरुआत शहरों से होते हुए अब गांवों में जा पहुंची है. खास बात यह है कि यह जो कवायद गांवों में भी की जा रही हैं, यह यक़ीनन बेहद सुखद है. अब बाड़मेर जिले के 21 ब्लॉकों में 5-5 राजस्व गांवो को ओडीएफ प्लस मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा.
पाकिस्तान की सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले में शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों को सुधारने की कवायद की जा रही है. बाड़मेर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 राजस्व गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने विकास अधिकारियों को रूपरेखा तैयार कर जल्द क्रियान्वयन के निर्देश दिए है. दरअसल ग्रामीण इलाकों के कचरा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आंगनवाड़ी केंद्र पर आवश्यक रूप से शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा.
जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने बताया किप्रत्येक ब्लॉक में डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य शुरू करते हुए कचरे के स्थाई समाधान के निर्देश दिए है. साथ ही प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 राजस्व गांवो में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ इन गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल के रूप में तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कम्पोस्ट पिट,नाडेप का निर्माण कर गांवो को ओडीएफ प्लस किया जाएगा.
आपके शहर से (बाड़मेर)
ग्रामीण इलाकों में 2000 से अधिक आबादी वाले गांवों में अब ठोस औरतरल कचरे का निस्तारण किया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के 105 राजस्व गांवो को ओडीएफ प्लस मॉडल के रूप में तैयार किया जाएगा. जिले भर के विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाईकरने के निर्देश दिए है. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित विकास अधिकारीगण मौजूद रहे.
दरअसल ओडीएफ प्लस गांव यानी की ऐसा गांव जहां खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी हो और ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय हो. इसके साथ ही गांव के सभी घरों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर और आंगनवाड़ी केंद्र में शौचालय की सुविधा हो. वहीं सभी सार्वजनिक स्थानों और कम से कम 80 फीसदी घरों में अपने ठोस और तरल कचरे का प्रभावी ढंग से प्रबंधन किया जा रहा हो. इतना ही नहीं, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र पर छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध समुचित हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 17:27 IST