बाड़मेर बना दूसरा सबसे गर्म शहर, इतना पहुंचा टेंप्रेचर, कल से गर्मी बरपाएगी और कहर

Last Updated:April 23, 2025, 16:42 IST
Barmer news today hindi me: इस समय देश के कई हिस्सों में गर्मी का भयंकर कहर देखने को मिल रहा है. अभी अप्रैल बीता नहीं है और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. विश्व का तीसरा सबसे गर्म शहर भी भारत मे…और पढ़ें
गर्मी से बचने का जतन करते हुए
बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर गर्मी की चपेट में आ चुका है. यहां हफ्ते भर से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन, एक बार फिर 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. बाड़मेर में तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर बन गया है. 24 अप्रैल से गर्मी और प्रचंड रूप धारण कर सकती है, क्योंकि तापमान में 4-6 डिग्री की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. बाड़मेर और आसपास के इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान 45-46 डिग्री तक जा सकती है. इससे लू का खतरा और बढ़ेगा. प्रशासन ने लोगों से दोपहर में घर से बाहर न निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है. 42.3 डिग्री के साथ कोटा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल से गर्मी और प्रचंड रूप धारण कर सकती है, क्योंकि तापमान में 4-6 डिग्री की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. बाड़मेर और आसपास के इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी, लस्सी और छांव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बाड़मेर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान भी 25.8 डिग्री पहुंच गया है. पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है जिससे तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 16:42 IST
homerajasthan
बाड़मेर बना दूसरा सबसे गर्म शहर, इतना पहुंचा टेंप्रेचर, कल से और तेज होगी गर्मी