Barmer Desert Flower Farming Success Story

Last Updated:November 19, 2025, 10:30 IST
Flower Revolution In Desert: बाड़मेर के मिठड़ी गांव के किसान उम्मेदाराम ने रेत वाली धोरा भूमि पर फूलों की खेती का सफल प्रयोग किया. ड्रिप इरिगेशन और जैविक खेती से वे हर सीजन 2–4 लाख रुपये कमा रहे हैं. अब पूरे क्षेत्र के किसान उनसे प्रेरणा लेकर नई खेती तकनीकें अपना रहे हैं.
बाड़मेर. जहाँ चारों ओर सुनहरी तपती रेत हो, वहाँ फूलों की खुशबू फैलना किसी चमत्कार से कम नहीं. मगर सरहदी इलाके बाड़मेर के मिठड़ी गांव में किसान उम्मेदाराम प्रजापत ने यह चमत्कार कर दिखाया है. रेत वाली ‘धोरा’ धरती पर उन्होंने गेंदा, गुलदाउदी और रजनीगंधा जैसे फूलों की खेती शुरू की, जो आज लाखों की कमाई का जरिया बन चुकी है.
उम्मेदाराम बताते हैं कि शुरुआत में कई लोग कहते थे कि रेत में फूल खिलना संभव नहीं, लेकिन उन्होंने मेहनत और नई तकनीक के भरोसे अपना प्रयोग शुरू किया. आज वही लोग उनके खेत देखने आते हैं और प्रेरणा लेते हैं. उनकी खेती ने यह साबित कर दिया कि मरुस्थल की जमीन में भी सही तकनीक और प्रबंधन से खेती का भविष्य चमक सकता है.
एक सीजन में 2 से 4 लाख रुपये की कमाईउम्मेदाराम की फूल खेती आज सिर्फ गाँव में नहीं, बल्कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बन चुकी है. उनके खेत में उगने वाले फूलों की सप्लाई:
जोधपुर
उदयपुर
जैसलमेर
गुजरात की कई प्रमुख मंडियों तक होती है.
त्योहारों और शादी के मौसम में मांग बढ़ने पर उनकी कमाई और भी बढ़ जाती है. वे बताते हैं कि एक सीजन में 2 से 4 लाख रुपये आसानी से मिल जाते हैं.
ड्रिप इरिगेशन तकनीक से मिली बड़ी सफलताइस क्षेत्र में पानी की कमी सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन उम्मेदाराम ने ड्रिप इरिगेशन सिस्टम अपनाकर इस समस्या को अवसर में बदल दिया. इस तकनीक से उन्हें कई फायदे मिले:
कम पानी में अधिक उत्पादन.
पौधों तक सीधे पोषक तत्व पहुँचना.
मिट्टी की नमी लंबे समय तक बने रहना.
वे बताते हैं कि जैविक खाद के उपयोग से मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ी और फूलों की पैदावार भी बेहतर हुई.
गांव में बढ़ती नई खेती की प्रेरणाउम्मेदाराम कहते हैं कि लोग अक्सर पूछते थे “रेगिस्तान में क्या उगाओगे?” लेकिन आज गाँव के कई किसान उन्हीं की तकनीक देखकर फूलों और सब्जियों की नई किस्में उगाने का प्रयोग कर रहे हैं. यह नवाचार अब बाड़मेर के कृषि क्षेत्र को एक नई दिशा दे रहा है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
November 19, 2025, 08:41 IST
homeagriculture
बाड़मेर के किसान ने धोरों में खिलाए रंग-बिरंगे फूल, अब कर रहे लाखों की कमाई



