Barmer hottest April in 27 years crossing 46 degrees red alert 48 hours

Last Updated:April 08, 2025, 15:13 IST
राजस्थान के कई इलाकों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बाड़मेर जिले के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है.X
भीषण गर्मी में सिर ढककर आदमी निकलता हुआ
हाइलाइट्स
बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, 27 साल का रिकॉर्ड टूटा.अगले 48 घंटे के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी.10-11 अप्रैल से तापमान में गिरावट और हल्की बारिश की संभावना.
बाड़मेर:- तेज धूप और गर्म हवाओं ने बाड़मेरवासियों को खूब सताया है. मंगलवार की सुबह से चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. अब न सिर्फ दिन, बल्कि रातें भी गर्म रहने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बाड़मेर जिले के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है.
बाड़मेर में आज ऐसा मौसममौसम विभाग के अनुसार, बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य औसत से 6.8 डिग्री अधिक है. यह तापमान इस क्षेत्र में अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक दर्ज किया गया है, जिसने 1998 में 3 अप्रैल को दर्ज 45.2 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा बाड़मेर में न्यूनतम तापमान भी 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 6.4 डिग्री अधिक है, जिससे रातें भी असामान्य रूप से गर्म रही हैं.
48 घंटों के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट मौसम विभाग की मानें, तो यह भीषण गर्मी अगले 2-3 दिनों तक जारी रह सकती है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.
खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए. हालांकि 10-11 अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 15:13 IST
homerajasthan
खतरनाक गर्मी का संकट! बाड़मेर में रेड अलर्ट, 48 घंटों में हो सकता है बड़ा कहर