राजस्थान पटवारी भर्ती को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, पढ़ें डिलेट– News18 Hindi

नई दिल्ली. Rajasthan Patwari Recruitment: राजस्थान सरकार ने ग्रेजुएट्स के लिए पटवारी (Patwari) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. 5378 पदों पर निकली इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई को पूरी हो चुकी है. पटवारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को कराई जानी है. परीक्षा संपन्न होने के पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा नोटिस जारी करके परीक्षा के नाम में बड़ा बदलाव किया है. जिसके बाद अब पटवारी भर्ती 2019 को पटवारी भर्ती 2021 के नाम से जाना जाएगा.
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के ताजा नोटिस के अनुसार, पटवारी सीधी भर्ती 2019 का भर्ती विज्ञापन 03/2019 दिनांक 07-01-2020 को जारी किया गया था. बाद में इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु और आवेदन शुल्क में छूट दिए जाने के कारण बोर्ड के द्वारा संशोधित विज्ञापन 8 जुलाई 2021 जारी किया गया. ऐसे में अब पटवारी भर्ती 2019 को पटवारी भर्ती 2021 के नाम से करने का फैसला लिया है.
23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा अगले महीने 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के द्वारा कुल 5378 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कंप्यूटर का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी होना चाहिए. बता दें कि आवेदक की उम्र 18 साल से अधिकतम 40 साल तक हो सकती है जबकि आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें-
SSC GD Constable Recruitment 2021: 25000 पदों पर होनी है कांस्टेबल भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं 3 दिन
Scholarship: इस ऑनलाइन पोर्टल से मिलेगी 3 साल की स्कॉलरशिप, शिक्षा विभाग ने किया लॉन्च
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.