Barmer Howrah Superfast Train | Magh Mela Prayagraj Train Alert | Prayagraj Magh Mela Railway Update | Barmer Howrah Train Stop Change

Last Updated:December 22, 2025, 17:16 IST
Prayagraj Magh Mela Railway Update: माघ मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बाड़मेर–हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव में बदलाव किया है. यह ट्रेन माघ मेला अवधि में प्रयागराज स्टेशन पर नहीं रुकेगी. रेलवे ने इसके स्थान पर ट्रेन का अस्थाई ठहराव अन्य तय स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन से जुड़ी ताजा जानकारी जरूर जांच लें. यह अस्थाई व्यवस्था माघ मेला समाप्त होने तक लागू रहेगी.
Barmer Howrah Superfast Train
बाड़मेर. माघ मेला-2026 के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर–हावड़ा–बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्रयागराज जंक्शन पर ठहराव को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है. बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब मेला अवधि में प्रयागराज जंक्शन के बजाय सूबेदारगंज स्टेशन पर रुकेगी.
उतर-पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव किया है. अब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन की बजाय सूबेदार गंज पर ठहराव करेगी. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक माघ मेला के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं और यात्रियों की भारी आवाजाही रहती है. यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और सुगम संचालन को ध्यान में रखते हुए यह अस्थायी व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का ठहराव प्रयागराज की बजाय सूबेदारगंज स्टेशन कर दिया है.
प्रयागराज जंक्शन की बजाय सूबेदारगंज पर 13 ट्रिप रुकेगी ट्रेनडीआरएम अनुराग त्रिपाठी के के अनुसार ट्रेन संख्या 12324 बाड़मेर–हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक (कुल 13 ट्रिप) सूबेदारगंज स्टेशन पर सायं 4:15 बजे आगमन और 4:20 बजे प्रस्थान करेगी. वही ट्रेन संख्या 12323 हावड़ा–बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक (कुल 13 ट्रिप) सूबेदारगंज स्टेशन पर सुबह 6:50 बजे आगमन और 6:55 बजे प्रस्थान करेंगी.
सप्ताह में दो दिन संचालित होती है बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्टयह सुपरफास्ट रेलसेवा सप्ताह में दो दिन संचालित होती है. बाड़मेर से बुधवार और शनिवार जबकि हावड़ा से मंगलवार और शुक्रवार को नियमित रूप से संचालित होती है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि माघ मेला अवधि में यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेन के संशोधित ठहराव, आगमन-प्रस्थान समय एवं स्टेशन की जानकारी पहले से अवश्य जांच लेनी है.
माघ मेला अवधि के कारण किया अस्थाई बदलावयह अस्थायी व्यवस्था केवल माघ मेला अवधि तक लागू रहेगी जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम रेल सेवा उपलब्ध कराई जा सके. मेला समाप्ति के बाद बाड़मेर–हावड़ा–बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन पूर्व निर्धारित ठहराव के अनुसार पुनः शुरू किया जाएगा.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
December 22, 2025, 17:16 IST
homebusiness
माघ मेला स्पेशल अपडेट: बाड़मेर–हावड़ा सुपरफास्ट का प्रयागराज स्टॉप रद्द



