बाड़मेर जोधपुर नॉनस्टॉप बस सेवा टाइम टेबल

Last Updated:January 11, 2026, 09:11 IST
Barmer News: बाड़मेर रोडवेज डिपो ने जोधपुर के लिए नॉनस्टॉप बस सेवा शुरू की है जो 4.30 घंटे के सफर को कम कर मात्र 3.30 घंटे में पूरा करेगी. यह बस सुबह 5 बजे बाड़मेर से चलकर 8.30 बजे जोधपुर पहुँचेगी और वापसी में गडरारोड तक जाएगी. इस पहल से व्यापारियों. मरीजों और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. मुख्य प्रबंधक के अनुसार नॉनस्टॉप संचालन से यात्रा अब अधिक सुविधाजनक और आरामदायक होगी.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर-जोधपुर नॉनस्टॉप बस शुरू
Barmer News: सरहदी बाड़मेर जिले और आसपास के सीमावर्ती गाँवों के निवासियों के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने एक बड़ी सौगात दी है. बाड़मेर से संभाग मुख्यालय जोधपुर के बीच अब नॉनस्टॉप रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है. इस नई सेवा के बाद यात्रियों को अब लंबा और थकाऊ सफर नहीं करना पड़ेगा. जहाँ पहले बाड़मेर से जोधपुर पहुँचने में करीब 4.30 घंटे का समय लगता था. वहीं अब यह बस मात्र 3.30 घंटे में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचा देगी.
यह नई नॉनस्टॉप बस सेवा प्रतिदिन सुबह 5 बजे बाड़मेर डिपो से रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे जोधपुर पहुँचेगी. यात्रा के दौरान समय की बचत के लिए बीच के अनावश्यक ठहराव समाप्त कर दिए गए हैं. वापसी में यह बस जोधपुर बस स्टैंड से सुबह 9.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे बाड़मेर पहुँचेगी. इसके बाद यही बस दोपहर 2.50 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर शाम 4.50 बजे सरहद के अंतिम छोर गडरारोड तक जाएगी.
गडरारोड के ग्रामीणों को विशेष लाभ
गडरारोड से वापसी में यह बस शाम 6 बजे रवाना होकर रात्रि 7.30 बजे बाड़मेर पहुँचेगी. बाड़मेर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश पुनिया ने बताया कि इस सेवा का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को कम समय में बेहतर सुविधा देना है. यह बस बाड़मेर से जोधपुर के बीच बायतु और पचपदरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी. 200 किलोमीटर की यह दूरी अब यात्रियों के लिए बोझिल नहीं होगी.
इन वर्गों को मिलेगी सबसे ज्यादा राहत
नॉनस्टॉप सेवा शुरू होने से सबसे अधिक लाभ उन लोगों को होगा जो हर दिन सरकारी कार्यालयों. व्यावसायिक कार्यों या चिकित्सा सहायता के लिए संभाग मुख्यालय जोधपुर आते-जाते हैं. विशेष रूप से नौकरीपेशा लोग. व्यापारी. विद्यार्थी और गंभीर मरीजों के लिए यह बस सेवा किसी वरदान से कम नहीं है. 1 घंटे की समय बचत होने से लोग अपने जरूरी काम निपटाकर उसी दिन वापस घर लौट सकेंगे.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
January 11, 2026, 09:11 IST
homerajasthan
बाड़मेर से जोधपुर के बीच शुरू हुई नॉनस्टॉप रोडवेज बस सेवा, सफर अब मात्र साढ़े..



