Barmer Land Dispute: दो भाइयों के जमीनी विवाद में जीजा की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल, 5 गिरफ्तार
बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर जिले के RGT थाना क्षेत्र के धांधलावास गांव में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना अलसुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रागेश्वरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गुड़ामालानी अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच 70 बीघा जमीन को लेकर जमीनी विवाद चल रहा है. महेंद्र सिंह ने एसडीएम के मार्फ़त एक तरफा फैसला करवाकर कर जमीन हड़प लेने की फिराक में था.
कोर्ट में चल रहा है पूरा मामला
वहीं लक्ष्मण सिंह की मानें तो पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक धाधलावास निवासी लक्ष्मणसिंह व महेंद्र सिह दोनों चचेरे भाई हैं. इनके बीच में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. सोमवार रात को करीब 3 बजे महेंद्र सिंह व उसके गुट के कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने के लिए गए थे. इसी बीच दोनों पक्षों में धारदार हथियारों और लाठियों से खूनी संघर्ष हो गया जिससे जीजा की मौत हो गई है. वहीं दोनों पक्षों के 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक अशोक सिंह बाड़मेर शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी है. दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति को हाई सेंटर रेफर किया गया है.
5 लोगों को इलाज के बाद किया डिस्चार्ज
वहीं 5 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मृतक के शव को गुड़ामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष को अंदेशा था कि जमीन पर स्टे मिल जाएगा. इसके बाद जमीन पर कब्जा नहीं हो पाएगा. इसी के चलते देर रात को कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. लक्ष्मण सिंह के मुताबिक उसके भाई महेंद्र सिंह और अन्य ने मिलकर उसके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है. फिलहाल 3 गम्भीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आपके शहर से (बाड़मेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news