Barmer Mass Wedding | Rajasthan Unique Wedding | 19 Couples Marriage | Unity Wedding Barmer | Simple Marriage Ceremony

Last Updated:November 02, 2025, 18:06 IST
Barmer Mass Wedding: बाड़मेर में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जहां दिखावे और खर्चे से दूर एकता और सादगी से सामूहिक विवाह समारोह हुआ. इस आयोजन में 19 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे. पूरे इलाके में खुशी और भाईचारे का माहौल रहा, शहनाइयों की गूंज ने लोगों को भावुक कर दिया.
बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर जिले में रविवार को सामाजिक एकता और सादगी का अनूठा उदाहरण देखने को मिला. शहर के कुशल वाटिका में खत्री समाज की ओर 6वें सामूहिक विवाह समारोह में कई जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी बने है.
रेगिस्तान की धरती पर एक साथ 19 ऐसी शादी हुई है जिसने समाज को नई प्रेरणा दी है. खत्री समाज की ओर से शहर की कुशल वाटिका में आयोजित 6वें सामूहिक विवाह समारोह में कई जोड़े सादगी और संस्कार के बंधन में बंधे है. इस विवाह समारोह में न तो कोई दिखावा था और न ही शाही खर्च. बाड़मेर-जैसलमेर सहित प्रदेशभर से आए 19 जोड़े हमसफ़र बने है. गणेश स्थापना के साथ ही बन्दोली,बारात स्वागत, सामेला, तोरण , पाणिग्रहण संस्कार के बाद दुल्हन की विदाई की गई है.
एक साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेसमारोह में पारंपरिक संगीत, हल्दी-मेहंदी की रस्में और मंगल गीतों की गूंज ने शादी में चार चांद लगा दिए. वर-वधू ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने का वचन दिया तो कुशल वाटिका में आए समाज के वरिष्ठोंजनों ने उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, सांचोर सहित गुजरात से आए दूल्हा-दुल्हन ने बाड़मेर में एक साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे है.
खत्री समाज 5 बार सामूहिक विवाह का आयोजन करवा चुकाइससे पहले भी खत्री समाज पांच बार सामूहिक विवाह का आयोजन करवा चुका है. इससे पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन में 28, 44, 31,32 और 33 जोड़े एक साथ हमसफ़र बने थे. सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ो को कपड़े, आभूषण, बर्तन सहित आवश्यक वस्तुएं दी गई है.
खत्री समाज के मीडिया प्रवक्ता कन्हैयालाल खत्री के मुताबिक सामूहिक विवाह सम्मेलन का उद्देश्य फिजूलखर्ची पर रोक लगाना और सामाजिक एकता को मजबूत करना है. उनका कहना है कि आधुनिक दौर में शादियों में हो रहे दिखावे और खर्च को देखते हुए समाज ने यह पहल शुरू की थी जो अब लगातार सफल होती जा रही है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
November 02, 2025, 18:06 IST
homerajasthan
न बैंड न बाजा…राजस्थान की मिसाल बनी ये बारात, बाड़मेर में गूंजी एकता की शहनाई



