Barmer News : थार की प्रतिभाएं खेल में मनवा रही अपना लोहा, 4 खिलाड़ियों का बास्केटबॉल खेल अकादमी में चयन
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान में खेल प्रतिभाएं लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा प्रदेश व प्रदेश के बाहर मनवा रही है. सीमांत बाड़मेर के कई खिलाड़ियों ने राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करके बाड़मेर को एक नई पहचान दी है. ऐसे में बाड़मेर की बास्केटबॉल की 4 प्रतिभाओं का पहली बार खेल अकादमी में चयन हुआ है.
पश्चिम सरहद पर बसे बाड़मेर की प्रतिभाएं खेल में अपना दमखम दिखा रही है. क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी,खो-खो और बास्केटबॉल में बाड़मेर की प्रतिभाओं ने प्रदेशभर में जिले का नाम रोशन किया है. राजस्थान क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमी में पहली बार बाड़मेर के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं. जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर के अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान बताते हैं कि खेल अकादमी में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन खेल कौशल के ट्रायल से किया जाता हैं, जिसमें चयन होने पर खिलाड़ी के रहने, खाने एवं स्कूल आदि का व्यय राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाता हैं.
बाड़मेर के लिए गर्व का पल
जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर की खिलाड़ी शिवांगी राठौड़ पुत्री महिपाल सिंह का लगातार दूसरी बार तृतीय स्थान पर राजस्थान बास्केटबॉल अकादमी सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में प्रमुख वरीयता में चयन किया गया है. इसके अलावा बाड़मेर की 2 छात्राओं आराध्य विश्नोई पुत्री जयप्रकाश विश्नोई एवं निशा सोनी पुत्री तरुण सोनी का चयन किया गया हैं. बालक वर्ग में बास्केटबॉल खेल अकादमी में जीवराज सिंह सोढ़ा पुत्र नरपतसिंह सोढ़ा निवासी दानजी की हौदी का चयन हुआ हैं. जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर के सचिव गेमरसिंह सोढा, कोच अनूपसिंह भाटी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब थार की प्रतिभाएं खेल में अपना लोहा मनवा रही है. एक साथ बाड़मेर की 4 खेल प्रतिभाओं का खेल अकादमी में चयन होना बाड़मेर के लिए गर्व की बात है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 22:51 IST