Barmer News: दिव्यांग इकबाल का बीसीसीआई ने किया सम्मान, एक दशक से तैयार कर रहे खिलाड़ी
रिपोर्ट: मनमोहन सेजू
बाड़मेर. अपनी दिव्यांगता के बावजूद क्रिकेट के मैदान में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते हजारों लोगों का दिल जीतने वाले बाड़मेर के इकबाल को बीसीसीआई ने सम्मानित किया है. बाड़मेर के छोटे से गांव सिवाना के इकबाल को गुजरात के अहमदाबाद में सम्मानित किया गया है.
बीसीसीआई द्वारा संचालित डिफरेंट एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया पूरे भारत वर्ष से एक भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम बनती हैं और उसी के निर्देशों पर हर एक स्टेट एसोसिशन अपने अपने राज्य की एक दिव्यांग क्रिकेट टीमें बनाती हैं. इस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी रवि चौहान, अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया और डीसीसीई के सी.ओ. रविन्द्र भारी, ऑपरेशन डायरेक्टर नितेंद्र ने इकबाल को उसके खेल स्तर और अब तक के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. आयोजन में ऑल इंडिया के सभी स्टेट एशोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
आयोजन में पूरे साल का क्रिकेट टूर्नामेंट कलेंडर तैयार करने के साथ डिफरेंट एबल्ड क्रिकेट को और आगे कैसे लाया जाए इस पर चर्चा की गई. आयोजन में राजस्थान फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन के डवलप करने और उसके लिए अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करने में पिछले 10 वर्ष से काम कर रहे इकबाल की मंच से तारीफ की गई. आपको बता दे कि बाड़मेर का इकबाल दिव्यांग है और कई मर्तबा इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा खेल प्रदर्शन कर चुके है जिसके लिए उनका सम्मान किया गया है.
आपके शहर से (बाड़मेर)
अहमदाबाद में आयोजित इस आयोजन में डिफरेंट एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ गुजरात के सचिव डिपेन गांधी और अध्यक्ष गुरनाम सिंह , सदस्य पंकज सोनी, जिग्नेश डाभी मौजूद रहे. आयोजन में पूरे वर्ष का क्रिकेट कलेंडर तैयार करके बीसीसीआई को सौंपा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 15:02 IST