Barmer News : बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में 15 अक्टूबर से होगा बदलाव, जानें यात्रियों पर क्या पड़ेगा असर

बाड़मेर. बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में 15 अक्टूबर से बदलाव होने जा रहा है, जिससे जोधपुर पहुंचने के बाद यात्रियों को जयपुर और अन्य प्रमुख ट्रेनों से कनेक्टिविटी मिल सकेगी. यह बदलाव यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगा. खासकर उन लोगों के लिए जो जयपुर और अन्य शहरों की यात्रा करते हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर से जोधपुर चलने वाली ट्रेन संख्या 14896 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया है. यह परिवर्तन 15 अक्टूबर से प्रभावी होगा. 15 अक्टूबर से यह ट्रेन बाड़मेर से सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी और अपराह्न 3:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन दोपहर 12 बजे चलती थी. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस समय परिवर्तन से 21 स्टेशनों के समय में भी बदलाव आएगा, जिससे बेहतर गतिशीलता और यात्री सुविधाओं में विस्तार किया गया है.
ट्रेन संशोधित समय सारणी के अनुसार बाड़मेर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे प्रस्थान कर 10.10 बजे उत्तरलाई, 10.23 बजे कवास, 10.35 बजे बनिया सांडा धोरा, 10.46 बजे बायतु, 11 बजे भीमरलाई, 11.12 बजे गोल, 11.24 बजे तिलवाड़ा, 11.32 बजे खेड़ टेम्पल, 11.40 बजे बालोतरा 11.40 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान, 11.59 बजे जानियाना, 12.09 बजे पारलू पहुंचेगी.
इसी तरह 12.20 बजे समदड़ी स्टेशन, 12.35 बजे अजीत, 12.43 बजे महेश नगर हाल्ट, 12.53 बजे धुंधाड़ा, 1.05 बजे दूदिया, 1.13 बजे सतलाना, 1.50 बजे लूनी जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी. डीआरएम ने बताया कि ट्रेन 2.03 बजे हनवंत स्टेशन, 2.12 बजे सालावास, 2.20 बजे बासनी, 2.30 बजे भगत की कोठी और दोपहर 3.15 बने जोधपुर पहुंच जाएगी.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 16:16 IST