barmer people anger Pahalgam Terrorist attack request government

Last Updated:April 25, 2025, 12:26 IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में सरहदी बाड़मेर के गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला गया. गुस्साए लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.X

सड़को पर उतरे लोग
हाइलाइट्स
पहलगाम हमले के खिलाफ बाड़मेर में कैंडल मार्च निकाला गया.लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई.
बाड़मेर:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और इसका गुस्सा अब भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर तक पहुंच गया है. 22 अप्रैल 2025 को बैसरन घाटी में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने बाड़मेर के लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है. स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में सरहदी बाड़मेर के गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला गया. गुस्साए लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा जिलाध्यक्ष अनन्तराम विश्नोई के मुताबिक, 14 राज्यों के 26 पर्यटकों की धर्म के आधार पर की गई हत्या निंदनीय है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. आतंकवादियों के साथ-साथ उन्हें संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अब और बर्दाश्त नहीं!पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सीमा पर सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं, जबकि बाड़मेर की जनता का गुस्सा साफ बयान कर रहा है कि अब और बर्दाश्त नहीं होगा. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंककर विरोध जताया है.
देश में अमन-चैन की कामनामनोहरलाल बंसल के मुताबिक, पहलगाम हमले ने देश को एक बार फिर आतंकवाद के खतरे की याद दिलाई है. यह प्रदर्शन और एकजुटता दिखाता है कि भारत आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा. लोग चाहते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और कश्मीर की शांति बहाल रहे. सरकार और सुरक्षा बलों पर अब ठोस कदम उठाने का दबाव है, ताकि आतंकवाद का खात्मा हो और देश में अमन-चैन कायम रहे.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 12:26 IST
homerajasthan
पहलगाम हमले पर बाड़मेर की गूंज, आतंकवाद के खिलाफ एकता की ललकार



