Rajasthan

Barmer & Pugal Murder News 2025 | Family Crime

Last Updated:October 23, 2025, 13:29 IST

Criem News: बाड़मेर (बीजराड़) और पूगल में हत्या की दो गंभीर घटनाएँ सामने आईं. बीजराड़ में भाई ने भाई की हत्या कुल्हाड़ी से की, जबकि पूगल में पति-पत्नी की मौत हुई (पति ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की). पुलिस FSL और MOB टीम की मदद से मामले की गहन जांच कर रही है.

Crime News: बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र में नवातला जेतमाल गांव में आज एक भयावह घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, गणेशा राम नामक व्यक्ति की हत्या उसके ही सगे भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर कर दी. पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह हत्या मामूली कहासुनी के बाद हुए खूनी खेल का परिणाम है.

घटना की सूचना मिलते ही बीजराड़ थाना पुलिस तुरंत थानाधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे की सटीक और गहरी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पारिवारिक विवाद की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

जांच को और तेज़ करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक लैब (FSL) और मोबाइल (MOB) टीम को मौके पर बुलाया. बीजराड़ और बीकानेर से जांच अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सके.

पूगल में पति-पत्नी की मौतदूसरी ओर, पूगल थाना क्षेत्र के 2AD गांव में अल सुबह एक और दिल दहला देने वाली घटना हुई. रिपोर्ट के अनुसार, पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या करने का संदेह है, जिसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है.

सूचना मिलने पर पूगल थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक लैब की टीम को बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. खाजूवाला DYSP अमरजीत चावला भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए. पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों और घटना के सटीक क्रम का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की गहन छानबीन की जा रही है.

जांच, सुरक्षा और अपीलये दोनों ही घटनाएं बाड़मेर और बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन लगातार जांच में जुटे हुए हैं. FSL और MOB टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने के बाद ही इन सनसनीखेज हत्याओं के पीछे के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही परिजनों को सौंपे जाएंगे.

Location :

Barmer,Barmer,Rajasthan

First Published :

October 23, 2025, 13:29 IST

homecrime

राजस्थान में रिश्तों का खून… दो घरों में मातम, दो कहानियाँ जो….

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj