Russia 120000 glide bombs | Ukrainian intelligence fear putin next attack | Russia glide bombs wipe out cities | रूस ने बना लिए ग्लाइड बम

कीव: ‘हम शांति के लिए तैयार हैं’, रूस और यूक्रेन दुनिया के सामने ये डायलॉग मार चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी एक-दूसरे की जान के पीछे पड़े हैं. चौथे साल तक पहुंच चुकी ये जंग अब और भी भयानक होने वाली है. इस बात का डर खुद यूक्रेनी खुफिया अधिकारी ने जताया है. उन्होंने बताया है कि रूस 1 लाख 20 हजार राक्षस खड़े कर रहा है. ये एक राक्षस पूरे-पूरे शहर को तबाह करने की ताकत रखता है. बताया जा रहा है कि रूस का अगला हमला सबसे डेडली होने वाला है, जिसके बारे में सोच कर यूक्रेनी दहशत में हैं.
रूस की फैक्ट्रियों में क्या देख आई यूक्रेनी खुफिया एजेंसी?
यूक्रेनी रक्षा खुफिया एजेंसी के उप प्रमुख मेजर जनरल वादिम स्किबित्स्की ने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि रूस ने इस साल के अंत कर 120,000 विनाशकारी ग्लाइड बम तैयार करके जंग के मैदान में खड़े कर देगा. इन खतरनाक एक लाख बी हजार में से 500 लंबी दूरी तक मार करने वाले 500 बम भी शामिल होंगे, जो शहरों और कस्बों को आसानी से तबाह कर सकते हैं.
नई टेक्नोलॉजी पर चल रहा काम
हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें रूस का ये आंकड़ा आखिर मिला कहां से? स्किबित्स्की ने कहा कि रूस एक नए ग्लाइड बम का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर रहा है जो एक लड़ाकू जेट से छोड़े जाने के बिंदु से 200 किमी तक उड़ने में सक्षम है. अब रूस ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे ये बम 200 नहीं बल्कि 400 किमी तक उड़ सकें ताकि मिसाइलों का इस्तेमाल किए बिना की शहर तबाह कर दिए जाएं.
ड्रोन्स भी धड़ाधड़ बना रहे पुतिन
स्किबित्स्की ने रूसी ड्रोन उत्पादन पर भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 2025 के अंत तक रूस कुल मिलाकर लगभग 70,000 लंबी दूरी के ड्रोन बनाएगा, जिसमें 30,000 शहीद क्राफ्ट शामिल हैं जो रूस के हमलों का मुख्य आधार हैं. उन्होंने बताया कि रूस में हर महीने 30 ड्रोन से शुरुआत की थी. इन ड्रोन्स से रूस सर्दियों में यूक्रेन के गैस और ऊर्जा सप्लाई पर अटैक करना चाहता है.
स्किबित्स्की ने कहा है कि रूस, यूक्रेन को पूरी तरह से तोड़ देना चाहता है, जिससे जब शांतिवर्ता के हालात बनें तो जेलेंस्की प्रेशर में आकर उनकी शर्तें मानने पर मजबूर हो जाएं.



