बाड़मेर: उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, टीना डाबी ने नौनिहालों को पिलाई 2 बूंद जिंदगी की

मनमोहन सेजू / बाड़मेर: टीकाकरण के जरिए दुनिया के अधिकतर हिस्सों में पोलियो को खत्म करने में सफलता मिली है, लेकिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया जैसे देशों में अभी भी पोलियो के मामले सामने आते हैं. भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन पाकिस्तान में पोलियो के खत्म न होने की वजह से भारत में पल्स पोलियो अभियान जारी है. इसी कड़ी में, बाड़मेर जिले में रविवार से तीन दिवसीय उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन शुरू हुआ है.
तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत रविवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, भा.ज.पा नेता दीपक कड़वासरा और सीएमएचओ डॉ. संजीव मित्तल ने जिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान का उद्घाटन किया. अभियान के पहले दिन बूथों पर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके बाद, सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर वंचित बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएंगी.
टीकाकरण का लक्ष्य और रणनीतिइस तीन दिवसीय अभियान के तहत, 2 लाख 30 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसके लिए बाड़मेर जिले में 189 बूथ बनाए गए हैं और करीब 4600 स्वास्थ्य टीमों को मैदान में उतारा गया है. इन टीमों का मुख्य उद्देश्य तीन दिनों में सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है.
पाकिस्तान से आने वाले खतरे का हवालासीएमएचओ डॉ. संजीव मित्तल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पोलियो वायरस अभी भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है, जो पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले के लिए खतरे की घंटी बन सकता है. इस कारण, सरकार द्वारा उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस बीमारी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके.
भारत में पोलियो मुक्त होने की सफलता भारत ने 10 साल पहले पोलियो मुक्त देश के रूप में अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान के पोलियो मुक्त न होने के कारण, अभी भी पल्स पोलियो अभियान चलाना पड़ता है. यह अभियान न केवल बच्चों को सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि पोलियो को जड़ से समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. अभियान की शुरुआत में टीना डाबी ने बच्चों को “दो बूंद जिंदगी की” पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया, जिससे लाखों बच्चों को पोलियो से बचाव मिलेगा.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 16:47 IST