Barmer Traffic News: बाड़मेर में आज बचकर निकलें, CM के दौरे का देख लें रूट चार्ट

Last Updated:March 25, 2025, 11:25 IST
Barmer Traffic News: बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे के दौरान बाड़मेर शहर में आमजन को यातायात और पार्किंग से संबंधित कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
यह यातायात व्यवस्था रहेगी
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान यातायात नियमों का पालन अनिवार्य.रामसर, चौहटन, धोरीमन्ना से आने वाले वाहन पीजी कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे.मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री 25 मार्च को बाड़मेर दौरे पर.
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के बाड़मेर दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस दौरे के दौरान यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बाड़मेर शहर में आमजन को यातायात और पार्किंग से संबंधित कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. इस दौरान होने वाली असुविधा को कम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. रामसर, चौहटन, और धोरीमन्ना की ओर से आने वाले वाहनों के लिए चौहटन चौराहे से सिणधरी चौराहे तक पार्किंग स्थल पीजी कॉलेज ग्राउंड में पार्क करना होगा.
शिव, बायतु, और सिणधरी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सिणधरी चौराहे से होकर पीजी कॉलेज ग्राउंड में पार्क करना होगा. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बाड़मेर दौरा जिले के लिए महत्वपूर्ण है, और हमारी कोशिश है कि इस दौरान आमजन को कम से कम परेशानी हो.”
जिला पुलिस ने इस दौरे के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. इसके अलावा, पार्किंग स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 25 मार्च को दोपहर 3 बजे बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम पहुंचेगे. जहां वे प्रदेशभर की महिलाओं से संवाद करेंगे. राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत बाड़मेर में इसकी शुरुआत की जा रही है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
Barmer Traffic News: बाड़मेर में आज बचकर निकलें, CM के दौरे का देख लें रूट