Barmer will be transformed on the lines of Indore young collector Tina Dabi inaugurated Navvo Barmer

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर की सबसे युवा महिला कलेक्टर ने ‘नवो बाड़मेर अभियान’ का आगाज कर दिया है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय की साफ सफाई को लेकर इसको बाड़मेर में लॉन्च किया लेकिन डाबी की निगाहें मध्यप्रदेश के इंदौर की तरफ है. उसकी वजह यह है कि मध्यप्रदेश का इंदौर देश में स्वच्छता के मामले में कई बरसों से अव्वल पायदान पर है.
टीना डाबी ने अपने उद्बोधन में भी कहा कि जब इंदौर की नगर निगम और वहां की जनता अपने इतने बड़े शहर को स्वच्छता की कसौटी पर पहली पायदान पर रख सकती है तो भला बाड़मेर क्यों नही…? ऐसे में बाड़मेर में कलेक्टर टीना डाबी ने भामाशाहों, उद्यमियों और प्रशासन की मदद से शहर के सौंदर्यीकरण, विकास और स्वच्छता को लेकर नवो बाड़मेर का आगाज किया है.
इस अभियान से बदलेगी शहर की तस्वीरजिला प्रशासन ने अभिनव की पहल करते हुए बाड़मेर जिले के समग्र विकास और आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ये अभियान शुरू किया है. इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले को ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. रेगिस्तानी बाड़मेर जिले में काफी संभावनाएं हैं. इस अभियान में जिस तरह बाड़मेर शहर के भामाशाहों एवं उद्यमियों ने उत्साह दिखाया है, यह बेहद खुशी की बात है. इस दौरान भामाशाहों एवं उद्यमियों ने बाड़मेर शहर के विभिन्न चौराहो, पार्को, सड़कों एवं वार्डों को गोद लेने की घोषणा करते हुए संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. इस दौरान भामाशाह एवं उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान, कैलाश कोटड़िया, ग्रुप फॉर पिपुल्स के जसपाल सिंह डाबी, कैयर्न से राहुल शर्मा, डा विमल सेठिया,प्रेम सिंह, छोटू सिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
इन्हें मिली जिम्मेदारीजिला कलेक्टर ने नवो बाड़मेर के सफल क्रियान्वयन के लिए समग्र नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा बाड़मेर शहर में साफ-सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए 21 विभागीय अधिकारियों को वार्ड वार जिम्मेदारी देते हुए पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किया गया है. ऐसे में थार नगरी की कायाकल्प के लिए कार्य योजना बनाई गई है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 18:10 IST