Rajasthan
बाड़मेर के लाल का कमाल! बनाया खास स्वदेशी डिजिटल मैप, ‘भारत पिन’ बदलेगा देश का ऐड्रेस सिस्टम

बाड़मेर के लाल का कमाल! बनाया खास स्वदेशी डिजिटल मैप, जानें खासियत
Barmer Youth Unique Startup: रेगिस्तान के बाड़मेर से निकलकर दीपक शारदा ने भारत के पते बदलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ‘भारत पिन’ नाम का डिजिटल एड्रेस सिस्टम तैयार किया है, जो हर घर, खेत और दुकान को सटीक पहचान देगा. 1 मीटर तक की सटीकता वाला यह मैप शहरी ही नहीं, ग्रामीण भारत के लिए भी गेमचेंजर साबित होगा. सरकारों से मिले सहयोग के साथ यह स्टार्टअप डिजिटल इंडिया की नींव को और मजबूत कर रहा है.
homevideos
बाड़मेर के लाल का कमाल! बनाया खास स्वदेशी डिजिटल मैप, जानें खासियत




