Rajasthan
Baroda Jammu Cricket Match Online Satta FIR lodged 20 arrested in Jaipur Rajasthan | Rajasthan : क्रिकेट मैच पर लगा ऑनलाइन सट्टा, 20 पर दर्ज हुई FIR, गिरफ्तार

Cricket Match Online Satta : क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 20 आरोपियों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Baroda and Jammu Cricket Match : क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा पर एक बड़ी खबर। बड़ौदा व जम्मू क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों पर पुलिस रेड पड़ी। इस रेड से सटोरियों में हड़कम्प मच गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित सैय्यद मुश्ताक अली जैदी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले 20 आरोपियों को मंगलवार को कमिश्नरेट की सीएसटी ने पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी संदीप खत्री, उमेश बाल्यान, मनीष सचदेवा, अजय खत्री, विकास खत्री सोनीपत हरियाणा, मोहित तेवतिया पलवल, अनुज मुंदडा, सुमीत कुमार, सुनील कुमार खटीक, अजय सिंह, अभिषेक हिंगड, राजू जाट, भगवती लाल, मनोज माहेश्वरी भीलवाड़ा, राज प्रताप सिंह, विशाल जांगिड़, महेश गुगडवाल, रिछपाल गोहरा नागौर, मोहम्मद जुबेर व मोहम्मद इलियास हसनपुरा के रहने वाले हैं।
करोड़ों रुपए के हिसाब की डायरियां बरामद, केस दर्ज
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई ने बताया कि ये सभी बड़ौदा व जम्मू के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 42 हजार रुपए, 32 मोबाइल, 3 लग्जरी कारें व करोड़ों रुपए के हिसाब की डायरियां बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में 25 नवम्बर को रहेगी छुट्टी, अचानक क्यों अवकाश घोषित किया जानें
यह भी पढ़ें
Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की पहली लिस्ट पर ताजा अपडेट, सीएम गहलोत ने दिया नया जवाब