Rajasthan
Basemetal deposits found in Sikar, GSI submitted exploration report | सीकर में खनिज बेसमेटल के भण्डार मिले, जीएसआई ने सौंपी एक्सप्लोरेशन रिपोर्ट
जयपुरPublished: Feb 23, 2023 09:14:03 am
जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया को मिनरल एक्सप्लोरेशन के दौरान सीकर जिले के दरीबा में खनिज बेसमेटल के भण्डार मिले
सीकर में खनिज बेसमेटल के भण्डार मिले, जीएसआई ने सौंपी एक्सप्लोरेशन रिपोर्ट
जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया को मिनरल एक्सप्लोरेशन के दौरान सीकर जिले के दरीबा में खनिज बेसमेटल के भण्डार मिले हैं, वहीं हनुमानगढ़ के जोखिया साउथ ब्लॉक और खुनजा नार्थ ब्लॉक में पोटाश के भण्डार मिले हैं। जीएसआई ने सीकर क्षेत्र में जी 2 स्तर और हनुमानगढ़ के क्षेत्र में जी 3 स्तर की खोज पूरी कर ली है, जिससे इन क्षेत्रों में नीलामी की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर अब खनन लीज के लिए ऑक्शन की कार्यवाही की जा सकती है।