1.5 महीने बंद रहेगी बठिंडा-जयपुर ट्रेन, ये है कारण…ट्रेन के 46 ट्रिप निरस्त, यात्री परेशान

नागौर. ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर रिनोवेशन कार्य के चलते बठिंडा से सीकर होकर जयपुर तक चलने वाली ट्रेन डेढ़ महीने तक नहीं चलेगी. यह ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक इस रूट पर नहीं चलेगी. आपको बता दें कि जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर रिनोवेशन का कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए है.जानकारी के अनुसार व्यवस्था परिवर्तन को लेकर रेलवे जुटा हुआ है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.
चार ट्रेनों को निरस्त किया गया आपको बता दें कि नवंबर में चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है. रिनोवेशन के कारण ही कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है. इसके चलते बठिंडा से सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, झुंझुनूं, सीकर होकर जयपुर तक चलने वाली ट्रेन का संचालन 29 नवंबर से 13 जनवरी नहीं होगा. यह ट्रेन बठिंडा से चलकर दोपहर 1:55 बजे सीकर आती है. शाम पौने छह बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचती है. इसी तरह जयपुर से सुबह 9:50 बजे चलकर दोपहर 1:35 बजे सीकर आती है.
ट्रेन के 46 ट्रिप निरस्त किए गएइस ट्रेन के 46 ट्रिप निरस्त किए गए हैं. इससे दोपहर में जयपुर का सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. श्रीगंगानगर से चूरू, बिसाऊ, सीकर होकर बांद्रा तक चलने वाली ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन को बंद करने की बजाय ढेहर का बालाजी तक चलानी चाहिए. इससे जयपुर का डेली आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी रेलवे की ओर से अनेक प्रकार के उपाय किए जा रहे है ताकि यात्रियों को समस्या नहीं हो.
ट्रेन यात्री होंगे परेशान ट्रेन यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन के लंबे समय तक बंद रहने के कारण जो लोग इस ट्रेन से जयपुर व इसके बीच आने वाले शहरों को जाते थे उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई है. इसके अलावा बीच में आने वाले छोटे-छोटे स्टेशन का जयपुर से जुड़ाव के साधन भी काम हो गए हैं. ऐसे में वे दूसरा रास्ता तलाश रहे हैं.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 18:27 IST