Entertainment
बेवफा सनम से मिले दर्द में टूटे आशिकों का फेवरेट गाना, 30 साल पहले सोनू निगम गाकर कर गए थे अमर

नई दिल्ली: साल 1995 में हर किसी की जुबान में सोनू निगम का एक गाना चढ़ा हुआ था. बच्चे हों या जवान, हर कोई गाने को गुनगुनाते हुए अंतरालों में छिपे दर्द को महसूस कर रहा था. हम 1995 की यादगार फिल्म ‘बेवफा सनम’ के गाने ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ की बात कर रहे हैं. गाने के बोल गीतकार योगेश ने लिखे थे. एक्टर कृष्ण कुमार पर फिल्माए गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था, जिसमें वे शिल्प शिरोडकर के जुनूनी आशिक बने थे. दर्दभरे गाने में कृष्ण कुमार ने हारे हुए आशिका किरदार निभाया है, जिसकी प्रेमिका उसे धोखा देकर किसी और से शादी करने का फैसला करती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
बेवफा सनम से मिले दर्द में टूटे आशिकों का फेवरेट गाना



