5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा… 1 ओवर में बल्लेबाज ने जड़ दिए 6 छक्के, 4 साल पहले किया था रिटायरमेंट का ऐलान

Last Updated:March 16, 2025, 01:56 IST
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिसारा परेरा ने इतिहास कायम किया है. परेरा ने एशियन लीजेंड्स लीग में एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर अपने नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज किया. उन्होंने स्पिनर अयान खान के खिलाफ 20वें ओवर में…और पढ़ें
थिसरा परेरा ने टी20 में एक ओवर में छह छक्के जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
हाइलाइट्स
तिसारा परेरा ने 35 गेंदों पर शतक जड़ा अयान खान की गेंदों पर परेरा ने लगातार 6 छक्के लगाए तिसारा परेरा ने अयान के एक ओवर में 39 रन बटोरे
नई दिल्ली. चार साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के ऑलराउंडर तिसारा परेरा ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.परेरा ने एशियन लीजेंड्स लीग में श्रीलंका लॉयंस की ओर खेलते हुए अफगानिस्तान पठान के खिलाफ मैच में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे परेरा ने 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जबकि 36 बॉल पर उन्होंने 108 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में 13 छक्के और 2 चौके जड़े. परेरा की ताबड़तोड़ बैटिंग की वजह से श्रीलंका ने 200 का स्कोर पार किया. श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
राजस्थान के उदयपुर में जारी एलिमनेटर मैच में तिसारा परेरा (Thisara Perera) ने 20वें ओवर में स्पिनर अयान खान को निशाना बनाया. अफगानिस्तान पठान के कप्तान असगर अफगान ने आखिरी ओवर के लिए अयान खान को बुलाया. स्ट्राइक पर थे तिसारा परेरा, जिनके कंधे पर श्रीलंका लॉयंस के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. परेरा ने वही किया जो उम्मीद उनकी टीम उनसे आखिरी ओवर में कर रही थी. तिसारा के सामने अयान ने ओवर की शुरुआत वाइड से की. परेरा ने लगातार 3 गेंदों पर सीधा छक्का स्टेंड की ओर जड़ दिया.
इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…
WPL 2025 Prize Money: मुंबई इंडियंस हुई मालामाल, रनरअप दिल्ली पर भी हुई पैसों की बारिश
इसके बाद गेंदबाज ने बॉल आउटफॉक्स डालने की कोशिश की. फिर परेरा ने एंगल को बदला और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अगली तीन गेंदों पर शानदार छक्का जड़कर पारी का अंत सिक्स के जरिए किया. अयान ने इस ओवर में 39 रन दिए जिसमें 3 वाइड शामिल थीं. परेरा की दमदार बैटिंग से श्रीलंका लॉयंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 230 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया.
श्रीलंका लॉयंस की ओर से विस्फोटक ओपनर तिलकरत्ने दिलशान महज 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मेवन फर्नांडो ने नाबाद 81 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी से श्रीलंका ने वापसी की. हालांकि मैच में स्टार परेरा रहे.जिन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को बेरहमी से पीटा.
इससे पहले 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने भी यह कारनामा किया था.लेकिन उन्होंने एक ओवर में 36 रन बनाए थे, जबकि टी20 में 39 रन बनाकर परेरा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. पूर्व खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग भी आयोजित की जा रही है. जिसका फाइनल रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में खेला जाएगा. इसके अलावा आईपीएल 2025 भी जल्द ही शुरू होने वाला है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 16, 2025, 01:56 IST
homecricket
5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा… 1 ओवर में बल्लेबाज ने जड़ दिए 6 छक्के