IPL बीच में छोड़ लौटा बैटर, पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में धमाका, शतक से चूका लेकिन गेंदबाजों की लगाई लंका
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने वाले इंग्लैंड के कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी फिफ्टी जमाई. 4 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जोस बटलर ने धमाकेदार पारी खेल डाली. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया. बटलर ने आईपीएल के हालिया सीजन में शतकीय पारी खेली थी.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले अच्छी शुरुआत की है. पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान जोस बटलर के बल्ले से दमदार पारी देखने को मिली. पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाने के बाद दूसरे मैच में टॉस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीता और गेंदबाजी चुनी. फिल साल्ट अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे इसके बाद विल जैक्स ने कप्तान बटलर का साथ दिया और स्कोर तो तेजी से आगे बढ़ाया.
बटलर ने ठोकी सेंचुरी पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपने ही रंग में नजर आए. पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी गेंदबाजों को बाउंड्री पार पहुंचाना जारी रखा. 34 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने फिफ्टी पूरी की. इसके बाद टीम को लगे तीन झटकी की वजह से बटलर थोड़े धीमे पड़े लेकिन जल्दी ही पिटाई शुरू कर दी. शतक की तरफ बढ़ रहे इस बैटर को हारिस राउफ की गेंद पर शादाब खान ने बाउंड्री पर लपका. बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह अपना विकेट गंवा बैठे. आउट होने से पहले 51 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने 84 रन बनाए.
IPL छोड़ लौटे थे सीरीज खेलने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को छोड़ा था. प्लेऑफ से पहले ही वह अपने देश रवाना हो गए थे. उन्होंने दो शतक जमाते हुए इस सीजन 11 मैच खेलकर 359 रन बनाए.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 20:38 IST