6 टीमों के बीच 3 स्थान की जंग, MI, GT, PBKS बाहर, आज चौथी टीम का खेल होगा खत्म – हिंदी

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 अब उस दौर में है जब कोई भी मुकाबला प्लेऑफ के समीकरण को बना या बिगाड़ देता है. सोमवार को और दिलचस्प बात देखने को मिली. इस दिन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस (जीटी) का मैच होना था. मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका. इसके बावजूद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. दूसरी ओर केकेआर ने अपनी जगह क्वालीफायर (टॉप-2) में सुनिश्चित कर ली.
आईपीएल प्लेऑफ की रेस से अब 3 टीमें गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स बाहर हो चुकी हैं. केकेआर की प्लेऑफ में जगह पक्की हो चुकी है. बाकी 6 टीमों में प्लेऑफ की 3 जगह के लिए मुकाबला है. इन 6 टीमों में से राजस्थान रॉयल्स (16 अंक) और सनराइसजर्स प्लेऑफ (14) प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी और टीम की मोहताज नहीं हैं. इन्हें बस अपना मुकाबला जीतना है और प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है.
आज बाहर हो सकती है दिल्ली या लखनऊ की टीमअब बचती हैं 4 टीमें यानी चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स. आज मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच करो या मरो का मुकाबला है. जो भी टीम जीतेगी वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी. हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. लखनऊ के अभी दो मैच बाकी हैं और दिल्ली का यह आखिरी मैच है.
चेन्नई और बेंगलुरू में भी करो या मरो का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच भी 18 मई को करो या मरो का मुकाबला ही होना है. चेन्नई के अभी 14 अंक हैं तो आरसीबी के 12 पॉइंट. इसी कारण चेन्नई के लिए रास्ता थोड़ा आसान है. अगर वह यह मुकाबला जीत लेती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह बन जाएगी. आरसीबी के लिए रास्ता थोड़ा मुश्किल है. उसे ना सिर्फ यह मुकाबला जीतना होगा, बल्कि ठीक-ठाक अंतर भी बरकरार रखना होगा. यदि वह 200 रन बनाती है तो 18 रन से मैच जीतना होगा. यदि आरसीबी बाद में बैटिंग करती है तो 18.1 ओवर में मैच अपने नाम करना होगा.
Tags: Gujarat Titans, IPL 2024, IPL Play-offs, IPL Playoff
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 07:11 IST